मनोहर पर्रिकर और कल्याणजी आनंदजी जी गवाह बने उदयपुर वन्दे मातरम् गायन कार्यक्रम के
मनोहर पर्रिकर और कल्याणजी आनंदजी जी गवाह बने उदयपुर वन्दे मातरम् गायन कार्यक्रम के
उदयपुर नगर निगम और हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम (उदयपुर चैप्टर) की ओर से आयोजित सामूहिक वन्देमातरम गायन का कार्यक्रम फतेहसागर की पाल पर केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर, राज्य के गृह मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया, राज्य की जल संसाधन मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, नगर निगम के मेयर श्री चंद्र सिंह कोठारी, उद्योगपति श्री सलिल सिंघल, मेवाड़ राजघराने के श्री लक्ष्य राज सिंह मेवाड़, बॉलीवुड के प्रख्यात संगीतकार कल्याण जी आनद जी, प्रसिद्द ड्रमर बाबला शाह की मौजूदगी में शहर के लगभग सभी स्कूली छात्रों के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में संगीतकार आनंदजी (कल्याणजी आनंद जी फेम) और ड्रमर बाबला शाह ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुति दी। देशभक्ति गीतों ऐ मेरे वतन के लोगो ….. , मेरे देश की धरती सोना उगले ….. , यह देश है वीर जवानों का …. , बड़ी दूर से आये है ….. आदि गीतों से छात्रों में देशभक्ति की अलख जगाई तो गिटारिस्ट स्टीव ने लोगो का मन मोह लिया। स्कूली छात्रों का समूह हाथो में तिरंगा लिए सामूहिक रूप से वन्दे मातरम् का गायन किया
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal