जीवन में अनेक चुनौतियां किन्तु समस्या एक भी नहीं:- पंचम मेहता
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय में शनिवार को केरियर काउन्सलिंग ए
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय में शनिवार को केरियर काउन्सलिंग एवं मोटीवेशन पर एक दिवसीय सेमीनार का आयेाजन हुआ।
प्रभारी डॉ. धीरज प्रकाश जोशी ने बताया कि मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो युवा समाज के लिए कुछ करना चाहते है, सामाजिक कार्यो में अपना योगदान देना चाहते है उनके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना एक अच्छा प्लेटफार्म है। इसके तहत युवाओं केा समाज के प्रति उनकी जिम्मेेदारियों के बारे में सचेत किया जाता है। साथ ही उन्हें समाज के हित के कार्यो में ज्यादा से ज्यादा योगदान देने की सीख दी जाती है।
मुख्य वक्ता श्रीपंचम मेहता ने कहा कि सफल जीवन जीने की कला के विभिन्न रूपों पर विस्तार से सरल भाषा, हंसी, तथा मजाक के लहजे में व्याख्या कर सेमीनार में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को भाव विभोर कर दिया। उन्होने सफल जीवन जीने तथा अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए एक से बढ कर एक कलाओं की जानकारी दी।
उन्होने जीवन कौशल के अन्तर्गत मानव सम्बंध, व्यवहार, सकारात्मक सोच, भावुकता, दुख, भय, तनाव, स्ट्रेस मैनेजमेंट, टाईम मैनेजमेंट, तथा नेतृत्व जैसे विषयेां पर छात्रों को जानकारी दी। उन्होने कहा कि जीवन में चुनौतियां आयेगी लेकिन समस्या एक भी नहीं है। उन्होने कहा कि सफल जीवन जीने के लिए व्यक्ति को सदेव यथार्थवादी दृष्टिकोण रखना चाहिए।
व्यक्ति समय एवं पद के साथ अलग अलग व्यवहार करता है जो नहीं होना चाहिए। यदि आपको सदैव सफल जीवन जीना है तो आपको सदैव मुस्तकराते हुए रहना होगा। उन्होनें केरियर काउन्सलिंग के साथ केन्द्र सरकार राज्य सरकार की विभिन्न योजनाअेां, रोजगार के अवसरों जैसे यूपीएससी, आई. एस, एसएससी बैंक, रेल्वे, पटवारी, ग्राम सचिव, आदि विभिन्न इंडियर अर्मी, नेवी एयरफोर्स आदि में रोजगार के अवसरों एवं उनकी तेयारी के लिए किए जाने वाले प्रयासों एवं अध्ययन की रूप रेखा को विस्तार से समझाया।
अध्यक्षता करते हुए पीजीडीन प्रदीप पंजाबी ने छात्र छात्राओं से आव्हान किया कि वे समय निकाल कर समाज एवं राष्ट्र के उत्थान में अपनी भागीदारी निभाये। सेमीनार का संचालन डॉ. निलेश भट् धन्यवाद सत्यनारायण सालवी ने दिया। डॉ. धीरज प्रकाश जोशी ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधा रोपण भी किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal