अशोक सिने अवार्ड में शामिल हुई अनेक सिने जगत की हस्तियां
फिल्म संघर्ष समिति की ओर से आज द्वितीय अशोका सिने अवार्ड समारोह शोर्यगढ़ रिसोर्ट में भव्यात्मक रूप में आयोजित किया गया। समारोह मे सिने एंव टीवी जगत की हस्तियां मौजूद थी। फिल्म, टीवी एव फिल्मजगत से जुड़ी हर विधा में पांरगत चयनित बालक, युवक एवं युवतियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। समारोह […]
फिल्म संघर्ष समिति की ओर से आज द्वितीय अशोका सिने अवार्ड समारोह शोर्यगढ़ रिसोर्ट में भव्यात्मक रूप में आयोजित किया गया। समारोह मे सिने एंव टीवी जगत की हस्तियां मौजूद थी। फिल्म, टीवी एव फिल्मजगत से जुड़ी हर विधा में पांरगत चयनित बालक, युवक एवं युवतियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुशील कटारा, विशिष्ट अतिथि लक्ष्यराजसिंह मेवाड, शान्तिलाल मारू, सुनील परिहार, नाराणसिंह, रवि राव, धीरेन्द्र सच्चान, डॉ. वैभव पारीख थे।
समिति की ओर से आयोजित समारोह में जहाँ मंगणियार कलाकार मामे खान ने अपनी स्वर लहरियां बिखेरी वहीं, जयपुर के पेपी मेडले राइम बेण्ड ने अपनी प्रस्तुति देकर माहौल मे समां बांध दिया। समारोह में फैशन शो आयोजित किया गया जिसमें युवक-युवतियों ने अपने जलवे बिखेरे। कार्यक्रम में टेलेण्ट शो आयोजित किया गया जिसमें विविध प्रतिभाओं ने अपने टेलेण्ट का प्रदर्शन कर तालियां बटोरी।
मुकेश माधवानी ने बताया कि पहली बार वृह्द स्तर पर आयोजित किये गये अशोक सिने अवार्ड समारोह में विज़न कोरपोरेशन लिमिटेड के कोलबरेशन में वय्यम फिल्म प्रोडक्शन के तत्वावधान में तैयार किया गया शहर की उभरती शास्त्रीय संगीत एवं गज़ल गायिका डॉ. सुरभि आर्य का पहला डेब्यू ओडियो-वीडियों एलबम माहिया को आज अतिथियों ने शोर्यगढ़ में लॉन्च किया। इस एलबम में पिक्चराईज़ किया गया गाना डॉ. सुरभि आर्य ने गाया है और उसे स्वयं डॉ. सुरभि आर्य एवं जयपुर की वर्ष 2016 की मिस ट्यूरिज्म इन्टरनेशनल रह चुकी मॉडल नताशा सिंह पर फिल्माया गया है। वीडियों एलबम की शूटिंग उदयपुर की हरी-भरी वादियों में की गई है।
ये हुए सम्मानित – कार्यक्रम संयोजक सूर्यप्रकाश सुहालका एवं शालिनी भटनागर ने बताया कि समारोह में हीरेन जोटवानी को बेस्ट बेस्ट चाइल्ड कोमेडी आर्टिस्ट, श्लोका अग्रवाल को बेस्ट परफोर्मिंग, भरत माधवानी बेस्ट डेब्यू एक्टर, एंजल सुखवानी बेस्ट चाइल्ड डांसर, आदित्य पालीवाल बेस्ट चाइल्ड सिंगर इन लाइव शो, पल एण्ड चिन वर्धमान बेस्ट चाइल्ड डायरेक्टर, शैलेन्द्र सुहालका बेस्ट सिनेमाटोग्राफर, हिमांशु जैन बेस्ट बॉलीवुड एंकर, सुशील कुमार आदिच्य बेस्ट डायरेक्टर फिल्म मेकिंग, डॉ.रमेश जोशी बेस्ट एक्टर ऑन यू ट्यूब इन राजस्थान, तथा अमित मिश्रा को टीवी कलाकार नंदिश संधु एवं पारस बोलिया ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
सेलिब्रिटी हुई सम्मानित – संतोष कालरा ने बताया कि संगीतमय एवं रंगांरग समारोह के द्वितीय चरण में भीलवाड़ा की बेस्ट केरेक्टर आर्टिस्ट इन राजस्थानी फिल्म प्रतिष्ठा ठाकुर, बेस्ट राजस्थानी मूवी के लिए जयपुर के नंदकिशोर, उदयपुर के चिराग वाधवानी को बेस्ट स्टेण्ड अप कोमेडी आर्टिस्ट ऑन स्क्रीन, डॉ.स्वीटी छाबड़ा बेस्ट बॉलीवुड स्टाईलिस्ट फीमेल, केशव पानेरी बेस्ट बॉलीवुड डायरेक्टर फ्रॉम राजस्थान, डॉ.अरविन्दर बेस्ट मोटिवेशनल डॉक्यूमेन्टरी, जयपुर के कीर्ति राठौड़ को बेस्ट बॉलीवुड कॉस्ट्यूम डिजानइर, मामे खान बेस्ट राजस्थानी सिंगर, टीवी कलाकार धौलपुर के नंदिश संधु को बेस्ट एक्टर फ्राम राजस्थान को मंत्री सुशील कटारा, लक्ष्यराजसिंह मेवाड़, मुकेश माधवानी, सूर्यप्रकाश सुहालका, बिन्दु शर्मा, शालिनी भटनागर ने टाफी प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह के तीसरे चरण में सुरभि आर्य को बेस्ट यू ट्यूब सिंगर फीमेल, वसीम अहमद को बेस्ट सूफी सिंगर मेल, उपेन्द्र व्यास को बेस्ट एक्टर इन सीरिज एण्ड एडवरटाईजमेेन्ट, अनिल दाधीच बेस्ट थियेटर आर्टिस्ट मेल, निमिशा भाटी को बेस्ट एक्टर फीमेल, जयप्रकाश सेन को बेस्ट बॉलीवुड कोस्ट्यूम डिजाईनर, सौरभ जैन, लालेश मेघवाल, प्रेम कुमार जांगिड़ एवं गौरव यादव को कीर्ति राठौड़, महेन्द्र सोजतिया, नारायणसिंह एवं रवि राव ने टाफी प्रदान कर सम्मानित किया। समारेाह को सुशील कटारा एवं लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने भी संबोधित किया।
इससे पूर्व वर्ष 1940 से 80 तक, 1981 से वर्ष 2000 तथा वर्ष 2001 से लेकर अब तक फिल्मी सफरनामा को रूपहले पर्दे पर दिखाया तो सभी ने तालियों की दाद दी। अंत में धन्यवाद सह संयोजक संतोष कालरा ने ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal