वर्ल्ड कैंसर डे पर गीतांजली द्वारा किये गए कई आयोजन


वर्ल्ड कैंसर डे पर गीतांजली द्वारा किये गए कई आयोजन

सवीना चौराहे पर कैंसर मुक्त समाज की मुहिम के अंतर्गत इंस्टिट्यूट के छात्र ­छात्राओं द्वारा एक नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया। 
 
वर्ल्ड कैंसर डे पर गीतांजली द्वारा किये गए कई आयोजन
इस अवसर पर गीतांजली डेन्टल एंव रिसर्च इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य डॉ.निखिल वर्मा के निर्देशानुसार डॉ. शारदा बिश्नोई, डॉ. रिंकी हंस एंव उनकी टीम द्वारा निःशुल्क दन्त रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 364 लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया गया। इनमें से लगभग 57 से ज्यादा लोगों में कैंसर के शुरूआती लक्षण पाए गए।

उदयपुर 4 फ़रवरी 2020। गीतांजली डेन्टल एंव रिसर्च इंस्टिट्यूट उदयपुर द्वारा आज मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से 01:30 बजे तक विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर हिरणमगरी सैक्टर 9 मे स्थित सवीना चौराहे पर कैंसर मुक्त समाज की मुहिम के अंतर्गत इंस्टिट्यूट के छात्र ­छात्राओं द्वारा एक नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया। 

इस कार्यक्रम के माध्यम से तम्बाकू एवं गुटखे से होने वाले मुख के कैंसर के लक्षणों की जानकारी दी। इस नाटक द्वारा लगभग 364 लोगों को तम्बाकू एवं उससे होने वाली गंभीर बीमारियों के कारण एवं निवारण के बारे में बताया गया और प्रचार पत्र बांटे गए।

इस अवसर पर गीतांजली डेन्टल एंव रिसर्च इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य डॉ.निखिल वर्मा के निर्देशानुसार डॉ. शारदा बिश्नोई, डॉ. रिंकी हंस एंव उनकी टीम द्वारा निःशुल्क दन्त रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 364 लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया गया। इनमें से लगभग 57 से ज्यादा लोगों में कैंसर के शुरूआती लक्षण पाए गए।

आपको ज्ञात करा दें कि गीतांजली हॉस्पिटल की “कैंसर मुक्त समाज” की मुहिम के अंतर्गत आज भीलवाड़ा में ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ. आशीष जाखेटिया द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अलग अलग ब्लॉक्स के डॉक्टर्स के समक्ष कैंसर जागरूकता पर संवाद दिया गया एवं भीलवाड़ा वासियों के लिए कैंसर के निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। वहीं उदयपुर के रॉकवुड्स स्कूल में जी. आई. सर्जन डॉ. कमल बिशनोई द्वारा बच्चों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया एवं बच्चों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal