कलक्टर, एसपी, सीईओ सहित कई अधिकारियों ने किया गाँधी जयंती पर रक्तदान
गांधी जयंती के अवसर पर जिले में 12 स्थानों पर आयोजित हुए वृहद रक्तदान शिविर के प्रति युवा रक्तदाताओं में अपूर्व उत्साह दिखाई दिया। कलक्टर, एसपी, सीईओ सहित कई अधिकारियों ने किया गाँधी जयंती पर रक्तदान सुबह से ही अलग-अलग 12 स्थानों पर 35 अलग-अलग संस्थाओं के सहयोग से आयोजित हुए शिविरों में युवा व प्रबुद्धजन पूरे जज्बे के साथ पहुंचे और रक्तदान कर राष्ट्रपिता के प्रति अपनी श्रद्धाओं को अभिव्यक्त किया।
उदयपुर, 2 अक्टूबर 2019 गांधी जयंती के अवसर पर जिले में 12 स्थानों पर आयोजित हुए वृहद रक्तदान शिविर के प्रति युवा रक्तदाताओं में अपूर्व उत्साह दिखाई दिया। सुबह से ही अलग-अलग 12 स्थानों पर 35 अलग-अलग संस्थाओं के सहयोग से आयोजित हुए शिविरों में युवा व प्रबुद्धजन पूरे जज्बे के साथ पहुंचे और रक्तदान कर राष्ट्रपिता के प्रति अपनी श्रद्धाओं को अभिव्यक्त किया।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी ने अपनी 57 वर्षीय मां श्रीमती अन्नापूर्णी देवी के साथ एमबी चिकित्सालय के ब्लड बैंक पहुंची और यहां रक्तदान किया। कलक्टर को अपनी मां के साथ रक्तदान करते देख मौजूद अधिकारी-कर्मचारी भी उत्साहित दिखे। कलक्टर ने कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा के लिए यह छोटी सी शुरूआत है और इससे अन्य लोग प्रोत्साहित होंगे।
कलक्टर के रक्तदान करने के बाद महाराणा भूपाल चिकित्सालय के ब्लड बैंक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस कमर चौधरी एवं एमबी चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. लाखन पोसवाल ने भी रक्तदान कर मौजूद युवाओं, स्टाफ सदस्यों एवं अन्य को समय-समय पर रक्तदान करने का आह्वान किया।
इस मौके पर एडीएस सिटी संजय कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संजय प्रकाश, नर्सिंग ऐसोसियेशन के रमेश मीणा, मारवाड़ी युवा मंच लेकसिटी व परमार्थ मेमोरियल ट्रस्ट की राजश्री वर्मा व बड़ी संख्या में नर्सिंगकर्मी मौजूद थे।
शहर के पुलिस लाईन में आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, अनन्त कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस के जवानों ने 150 यूनिट से अधिक रक्तदान किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal