पार्षद की संदिग्ध मौत से उपजे कई अनसुलझे सवाल


पार्षद की संदिग्ध मौत से उपजे कई अनसुलझे सवाल

बुधवार की रात उदयपुर नगर निगम के वार्ड 46 की पार्षद गरिमा पठान की मौत पर कई सवाल शहरवासियों में ज़हन में घूम रहे है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पार्षद की मौत पानी में डूबने से ही हुई है। लेकिन आत्महत्या का तरीका व कारण कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। हालाँकि पुलिस की तफ्तीश जारी है और पुलिस सभी पहलु पर बारीकी से जांच कर रही है।

 
पार्षद की संदिग्ध मौत से उपजे कई अनसुलझे सवाल

बुधवार की रात उदयपुर नगर निगम के वार्ड 46 की पार्षद गरिमा पठान की मौत पर कई सवाल शहरवासियों में ज़हन में घूम रहे है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पार्षद की मौत पानी में डूबने से ही हुई है। लेकिन आत्महत्या का तरीका व कारण कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। हालाँकि पुलिस की तफ्तीश जारी है और पुलिस सभी पहलु पर बारीकी से जांच कर रही है।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट माने तो पार्षद की मौत पानी में डूबने से ही हुई है क्योंकि डॉक्टरों के अनुसार मृतका के फेफड़ों और लंग्स में पानी भरा हुआ पाया गया। जब ज़िंदा व्यक्ति पानी में डूबता है तब ही पानी फेफड़ों और लंग्स में पानी भरता है। पुलिस के अनुसार घर का दरवाजा भी अंदर से बंद था इसलिए किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा किसी वारदात की आशंका भी क्षीण हो जाती है।

सबसे बड़ा सवाल जो आज हर शहरवासी की जुबां पर है वह यह कि आखिर महज़ 500 लीटर की पानी की टंकी जिसमे सिर्फ डेढ़ फिट पानी भरा हुआ था और पानी की टंकी का मूंह भी इतना छोटा कि किसी स्वस्थ इंसान का अन्दर उतरना इतना आसान नहीं तो फिर मृतका पानी की टंकी में कैसे डूबी ?

पार्षद की संदिग्ध मौत से उपजे कई अनसुलझे सवाल

दूसरा बड़ा सवाल कि जब आधी रात तकरीबन 12 बजे तक बेटे को परीक्षा की पढाई करवा रही थी तब तक सब कुछ ठीक था तो आखिर 12 से 2 बजे के बीच ऐसा क्या हुआ कि मृतका ने एसा कदम उठाने की ठान ली ?

कहीं ऐसा तो नहीं कि व्यक्तिगत कारणों से मृतका पहले ही तनावग्रस्त थी और ऐसे में किसी ने रात को ही इतना तनाव दे दिया की आत्महत्या के लिए प्रेरित हो जाये ? या ऐसा तो नहीं कि किन्ही कारणों से कोई उन्हें किसी तरह से ब्लेकमेल कर रहा हो ?

गरिमा पठान की आत्महत्या के लिए जिस किसी ने भी सूना अवाक रह गया उनके परिचितों को एकाएक यकीं नहीं आया क्यूँ कि वह इतनी कमज़ोर महिला नहीं थी कि आत्महत्या जैसा कदम उठा सकें। पुलिस सारे पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। हालाँकि मृतका गरिमा पठान के परिजन और उनके पति हामिद ने किसी तरह की अनहोनी या हत्या की आशंका नहीं जताई है ना ही पुलिस रिपोर्ट में इस प्रकार की किसी बात का जिक्र है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags