लॉक डाउन के दौरान विभिन्न संस्थाओ द्वारा मास्क, खाद्य सामग्री वितरित


लॉक डाउन के दौरान विभिन्न संस्थाओ द्वारा मास्क, खाद्य सामग्री वितरित

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते जारी लॉक डाउन के चलते शहर और आस पास के गाँवो में खाने पीने की कमी के चलते विभिन्न समाजसेवी और स्वयं सेवी संस्थाओ द्वारा मास्क, खाद्य सामग्री का वितरण अनवरत जारी है।   
 
लॉक डाउन के दौरान विभिन्न संस्थाओ द्वारा मास्क, खाद्य सामग्री वितरित

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ जिनालय समिति द्वारा 20 फूड पैकेट का किया वितरण 

जिला वैश्य फैडरेशन ने 2765 फूड पैकेट के साथ अब तक 82690 फूड पैकेट वितरीत

नामदेव क्षत्रीय टाँक क्षत्रिय समाज एवं विट्ठल स्वयं सहायता समूह ने मास्क एवं खाद्य सामग्री भेंट की 

नारायण सेवा संसथान ने 150 मजदूर परिवारों के घरों तक पहुँची राशन सामग्री

मारवाड़ी युवा मंच ने किया 150 फ़ूड पैकेट्स का वितरण 

उदयपुर 28 अप्रैल 2020। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते जारी लॉक डाउन के चलते शहर और आस पास के गाँवो में खाने पीने की कमी के चलते विभिन्न समाजसेवी और स्वयं सेवी संस्थाओ द्वारा मास्क, खाद्य सामग्री का वितरण अनवरत जारी है।   

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ जिनालय समिति द्वारा 20 फूड पैकेट का किया वितरण 

हिरण मगरी से. 4 स्थित श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ जिनालय समिति द्वारा हिरणमगरी व अन्य क्षेत्र में आज 320 फूड पैकेट जरूरतमंदो को वितरीत किये। पिछलें 32 दिनों से लगातार भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है। अनेक बार फोन आनें पर भी मांग के अनुरूप भोजन पंहुचानें की व्यवस्था की जाती है।

समिति अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि इस कार्य में शंातिनाथ महिला मण्डल की अध्यक्ष सरला बांठिया एवं अन्य सदस्याएं भी सहयोग कर रही है। गुणवत्तायुक्त भोजन के चलते समिति द्वारा उपलब्ध करायी जा रही पैकेट की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है।   

उन्होंने बताया कि समिति द्वारा एकलिंगपुरा चैराहा, बिलीया गांव, बलीचा, भुवाणा हाईवे पर जरूरतमंदो तक भोजन पंहुचाया जा रहा है। इस कार्य में मंत्री अशोक नागौरी, गौतम गांधी, मनीष डूंगरवाल, पंचम जैन, भावेश गांधी, उषा मेहता सहित अन्य समिति सदस्यों का सहयोग मिल रहा है।  
 

जिला वैश्य फैडरेशन ने 2765 फूड पैकेट के साथ अब तक 82690 फूड पैकेट वितरीत

उदयपुर जिला वैश्य फैडरेशन ने आज विभिन्न स्थानों पर 2765 फूड पैकेट वितरीत किये। इसके साथ ही पिछले 35 दिन में अब तक 82690 फूड पैकेट का वितरण किया जा चुका है। इसके अलावा फेडरेशन द्वारा 282 राशन सामग्री के किट भी वितरीत किये गये।

जिलाध्यक्ष अनिल नाहर ने बताया कि संगठन ने विगत 35 दिन में हर व्यक्ति तक पंहुचने का प्रयास किया है। दोनों समय गुणवक्ता युक्त भाजन उपलब्ध कराया गया। आज प्रातः 1425 पैकेट नगर निगम, माछला मगरा व बलीचा कच्ची बस्ती, धुनिमाता डबोक, हकधर गांव, शोभागपुरा रोड़, बेदला गांव लेबर तथा 180 सदस्यो द्वारा अलग अलग जगह चोकीदार व पुलिस कर्मियों को व शाम को भी इन्हीं क्षेत्रों में 1340 पैकेट वितरीत किये गये। उन्होंने बताया कि एक माह के दौरान 82690 फूड पैकेट तथा कुल 282 राशन सामग्री के किट का वितरण किया गया। 

नामदेव क्षत्रीय टाँक क्षत्रिय समाज एवं विट्ठल स्वयं सहायता समूह ने मास्क एवं खाद्य सामग्री भेंट की 

नामदेव क्षत्रीय टाँक क्षत्रिय समाज एवं विट्ठल स्वयं सहायता समूह के संयुक्त तत्वावधान में आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी.बुनकर को जहाँ 500 मास्क वितरीत किये, वहीं समाज के जरूरतमंद परिवारों को नकद राशि एवं खाद्य सामग्री भेंट की।

समिति संगठन के सचिव मुकेश नेहरिया ने बताया कि समाज के जरूरतमंद परिवारों को पांच-पांच हजार रुपयें नगद एवं दैनिक खाद्य सामग्री वितरित की है। इस अवसर पर विट्ठल स्वयं सहायता समुह के  अध्यक्ष गोपाल तोलम्बिया, समाज के अध्यक्ष आनंद प्रकाश वेदी, बी एस सर्वा, ओम प्रकाश वर्मा, विष्णु नेहरिया व मुकेश नेहरिया मौजूद थे। 

नारायण सेवा संसथान ने 150 मजदूर परिवारों के घरों तक पहुँची राशन सामग्री

'परहित सरिस धर्म नहीं भाई' उक्ति को चरितार्थ करते हुये नारायण सेवा संस्थान लॉकडाउन के दिनों में गरीब-मजदूर परिवारों को भूख से बचाने के लिये भोजन पैकट और भोज्य सामग्री किट वितरण का कार्य निरन्तर कर रहा है।

संस्थान की सेवाओं की जानकारी देते हुए निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि पिछले 3 दिनों में सेवा साधकों की टीम चोर बावड़ी, शम्भुआ, चौकड़िया एवं उखलियात ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँची। यहाँ के करीब 150 मजदूर-बेरोजगार परिवारों को खादय सामग्री किट दिए साथ ही सोमवार को टीम ने 22 व्यक्तियों को सहायता के लिये चिन्हित किया।

अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि अति जरूरतमन्द और निर्धन भाइयों को भोजन और राशन की मदद पहुंचाने के लिये संस्थान लगा हुआ है। प्रतिदिन 2500 लोगों में भोजन और मास्क वितरण हो रहा है। 5 टीमें समर्पित भाव से लगी है। फोन और सूचना पर भी मदद पहुंचा रहे है।

मारवाड़ी युवा मंच ने किया 150 फ़ूड पैकेट्स का वितरण 

मारवाड़ी युवा मंच लेकसिटी एवं राजस्थान पुलिस मित्र की तरफ़ से दक्षिण विस्तार, सुरों का फला में 150 फ़ूड पैकेट के वितरण के साथ ही आज यहाँ सभी को ब्रेड भी दी गयी। उपरोक्त कार्यक्रम में रोशन जी, पुलिस मित्र राजश्री वर्मा, पुलिस मित्र अमित कालरा, कैलाश नेभननी ने अपनी उपस्थिति दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal