सामूहिक निकाह के निमंत्रण पत्र का विमोचन
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा आगामी 28 जनवरी को टाऊन हॉल में आयोजित चतुर्थ सामूहिक निकाह के लिए निमंत्रण कार्ड का विमोचन आज सावा के मोहम्मद शेर खान ने किया।
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा आगामी 28 जनवरी को टाऊन हॉल में आयोजित चतुर्थ सामूहिक निकाह के लिए निमंत्रण कार्ड का विमोचन आज सावा के मोहम्मद शेर खान ने किया।
सोसायटी के सदर डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि सामूहिक निकाह में मोहम्मद शेरखान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। विमोचन के अवसर पर शेरखान ने सोसायटी द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि अच्छे कार्यो के लिए वे सदैव साथ है। सोसायटी की समन्वयक फराह शेख ने बताया कि इस बार भी महिलाओं का निकाह न केवल नि:शुल्क किया जा रहा है वरन् दुल्हनों को सिलाई का प्रशिक्षण भी दिया गया है ताकि वे शादी बाद जीवीकापोर्जन कर सके।
निकाह में जीवन की सुरक्षा के मदेद्नजर सोसायटी की ओर से सभी दुल्हों को हेलमेट भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. अगवानी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही पेन्शन योजना एनपीएस के प्रति जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से एक सेमिनार भी आयोजित की जाएगी। समन्वयक हाजी सलीम अगवानी ने बताया कि निकाह की पूर्व संध्या पर यदि कोई जोड़ा आएगा तो उसका नि:शुल्क निकाह कराया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. इकबाल सागर, शाहरूख अगवानी सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal