मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के जनसुनवाई कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
अपने तीन दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचे राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एच. आर. कुडी ने आज सर्किट में जनसुनवाई की। जनसुनवाई को लेकर गुरूवार सुबह से सर्किट हाउस में अधिकारियो व पीडितों का जमावडा होने लग गया था।
अपने तीन दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचे राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एच. आर. कुडी ने आज सर्किट में जनसुनवाई की। जनसुनवाई को लेकर गुरूवार सुबह से सर्किट हाउस में अधिकारियो व पीडितों का जमावडा होने लग गया था।
आधे घंटे चले इस जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले भर के 25 से अधिक पीडित लोगों ने अपनी समस्या कुड़ी को बताई।
सुनवाई के दौरान गडिया-लौहार समाज के रमेश गार्गोणिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात करते हुए युनिसेफ प्रोजेक्ट के तहत बच्चों के लिये कुपोषण के लिये बढाने व गुणवता में सुधार की मांग की।
वहीँ कोर्ट की अवहेलना को लेकर रेलमगरा, राजसंमद के आसिन मिर्ज़ा ने बताया कि रेलमगरा में उनकी भुखण्ड बनी बाउण्ड्री को स्थानीय प्रशासन के अधिकारियो के द्वारा तोड दिया, जबकि उस भुखण्ड पर न्यायलय के द्वारा स्टे लगाया गया है। इसी तरह पेंशन वेतन की समस्याओं को लेकर भी खूब लोग उमड़े। परिवारिक व प्रशासनिक समस्याओं को लेकर लोगों ने कुड़ी से मुलाकात की।
सर्किट हाउस में जनसुनवाई के बाद कुड़ी ने जिला कलेक्ट्री में जिले के सभी आला अधिकरियो को बैठक ली। अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कलेक्ट्री में जनसुनवाई की गई, जिसमे सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन एकत्र हुये और अपनी समस्याएं बताई। इस दौरान जिले के 16 प्रकरणो के निस्तारण के लिये सभी सम्बधित परिवादीगण, विपक्षीगण सहित गवाहों को बुलाया गया था।
कुड़ी का शुक्रवार को भी सर्किट हाउस व कलेक्ट्री में सुनवाई कार्यक्रम है। शुक्रवार दोपहर को कुडी जनसमस्याओं को लेकर पत्रकारो से भी रूबरू होंगे। स्थानीय प्रशासन के सभी आला अधिकारियों को जनसुनवाई व बैठक के दौरान उपस्थित रहने के दिशा-निर्देश दिये गये थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal