विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर


विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर

गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर एवं भारत विकास परिषद राजसमंद के तत्वाधान में 3 तारीख को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किसान भवन, कृषी उपज मंडी परिसर भीलवाड़ा रोड, कांकरोली में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित होगा।

 

गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर एवं भारत विकास परिषद राजसमंद के तत्वाधान में 3 तारीख को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किसान भवन, कृषी उपज मंडी परिसर भीलवाड़ा रोड, कांकरोली में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित होगा।

शिविर में गीतांजली हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हरीश सनाढ्य, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सचिन अर्जुन जैन, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विश्वास बाहेती, नाक कान व गला विभाग विशेषज्ञ डॉ प्रितोष शर्मा, अस्थी रोग विशेषज्ञ डॉ रामावतार सैनी, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ पंकज सक्सेना, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषि मेहता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रीटा सक्सेना, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ कल्पना गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव आमेटा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ पलक मिश्रा एवं मनोरोग विशेषज्ञ डॉ मनु शर्मा सेवाएं देंगे।

नेत्र रोग में आँखों के सभी प्रकार के ऑपरेशन एवं उपयुक्त पाये गये मरीजों के निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण, जनरल सर्जरी में पित्त की थैली की पथरी, हर्निया, मस्से, अपेन्डीसाईटीस, रसोली, बवासीर इत्यादि स्त्री रोग में सभी प्रकार की बीमारियों जैसे बांझपन,महावारी से संबंधित रोग, बच्चेदानी व अंडाशय की गांठ, नसबंदी आदि का इलाज, दंत रोग में दांतों की बीमारी का समस्त इलाज, चर्म रोग में भर्ती के साथ केमिकल फिलिंग, फोटोथेरेपी, रेडियोफ्रेक्वेन्सी, माईक्रोडरमेटाईटीस आदि एवं मनोरोग में भर्ती कर संपूर्ण इलाज किया जाएगा। इसके साथ ही ई.सी.जी एवं शूगर जांच निःशुल्क होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags