झीलों में भारी मात्रा में विसर्जन एवं तेल रिसाव


झीलों में भारी मात्रा में विसर्जन एवं तेल रिसाव

न्यायालय के निर्देशो के बावजूद झीलों में भारी मात्रा में विसर्जन एवं तेल रिसाव के साथ विभिन्न सामग्री का विसर्जन प्रारम्भ हो गया है। जहाँ प्रशासनिक निगरानी का अभाव है वहीं नागरिक स्तर पर भी जागरूकता व सावधानी की दरकार है।

 

झीलों में भारी मात्रा में विसर्जन एवं तेल रिसाव

न्यायालय के निर्देशो के बावजूद झीलों में भारी मात्रा में विसर्जन एवं तेल रिसाव के साथ विभिन्न सामग्री का विसर्जन प्रारम्भ हो गया है। जहाँ प्रशासनिक निगरानी का अभाव है वहीं नागरिक स्तर पर भी जागरूकता व सावधानी की दरकार है।

उक्त विचार झील मित्र संस्थान, झील संरक्षण समिति व डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के सयुंक तत्वावधान में हुए श्रमदान पश्चात संवाद में व्यक्त किये गए।

झील संरक्षण समिति के डॉ अनिल मेहता ने कहा कि झील के पर्यावरण तंत्र की परवाह किये बगैर स्पीड बोट्स की मंजूरी झीलों के लिए खतरनाक साबित होगी। अभी जब कि झीले लबालब है तब भी डीजल संचालित नावों का दुष्प्रभाव दिखना आरम्भ हो गया है किन्तु जब झीलों का जलस्तर घटेगा तब बोट्स की संख्या एवं आवागमन जलीय तंत्र को ज्यादा नुकसान पहुचायेगा।

झील मित्र संस्थान के तेज शंकर पालीवाल ने कहा कि तेल की परत पानी में आक्सीजन के प्रवाह को अवरुद्ध करती है। जिससे जल में आक्सीजन की कमी होकर विनास कारी स्थिति बनती है एवं सम्पूर्ण झील तंत्र को प्रभावित करती है । झीलों एवं घाटो पर प्रशासनिक निगरानी का आभाव है जिसके कारन झील में अवांछित विसर्जन किया जा रहा है।

डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव नन्द किशोर शर्मा ने कहा कि भारी मात्र में विसर्जन इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों स्थिति नियंत्रण से बहार होगी। प्रसासन को इस संबन्ध में सावधानी बरतने की जरुरत है। नागरिको को भी चाहिए कि वे झीलों में किसी भी प्रकार का विसर्जन नहीं करे।

संवाद पूर्व झील मित्र संस्थान ए झील संरक्षण समिति व डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के सयुंक तत्वावधान आयोजित श्रमदान द्वारा पिछोला के अमरकुंड क्षेत्र से भारी मात्रा में फूल मालाये, नारियल, पोलथिन की थेलिया, वाटर बॉटल्स ए सड़े गले फल, प्लास्टिक, घरेलू सामग्री व जलीय घास निकाली।

श्रमदान में रमेश चन्द्र राजपूतएअम्बालाल नकवालएजसवंत सिंह टांकएरामलाल गेहलोतएजगदीश सिंह राजपूत, अजय सोनी, ललित पुरोहित, बी.एल पालीवाल, प्रताप सिंह राठोड, तेज शंकर पालीवाल व नन्द किशोर शर्मा ने भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags