बोन एण्ड जोईन्ट डे पर विशाल अस्थि रोग शिविर व रैली
रोटरी क्लब उदयपुर, विज्ञान समिति, उदयपुर आर्थेापेडिक सोसायटी एंव चितरंजन मोबाईल सर्जिकल यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में बोन एण्ड जोईन्ट डे पर रविवार को अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति में प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक अस्थि रोग विशेषज्ञ उदयपुर आर्थेापेडिक सोसायटी के अध्यक्ष डॅा. बी.एल.कुमार, सचिव डॅा.अनुराग तलेसरा की पहल पर एक विशाल अस्थि रोग शिविर आयोजित किया जाएगा।
रोटरी क्लब उदयपुर, विज्ञान समिति, उदयपुर आर्थेापेडिक सोसायटी एंव चितरंजन मोबाईल सर्जिकल यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में बोन एण्ड जोईन्ट डे पर रविवार को अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति में प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक अस्थि रोग विशेषज्ञ उदयपुर आर्थेापेडिक सोसायटी के अध्यक्ष डॅा. बी.एल.कुमार, सचिव डॅा.अनुराग तलेसरा की पहल पर एक विशाल अस्थि रोग शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर में अस्थि रोग चिकित्सकों सहित विभिन्न प्रकार के करीब 20 चिकित्सकों की टीम रोगियों का ईलाज कर उचित परामर्श देगी। शिविर का उद्घाटन रविन्द्रनाथ टैगोर मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डॅा. एस. के. कौशिक उद्घाटन करेंगे।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि शिविर में अस्थि रोग, फिजिशियन, डायटीशियन, एनेस्थेसिया, फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा रोगियों को उचित सलाह दी जाएगी। शिविर में रोगियों की बीएमडी, बीएमआई, वाईब्रोथम मशीनों द्वारा नि:शुल्क जांचे, रोगियों की नि:शुल्क खून की जांचे की जाएगी तथा आवश्यकतानुसार रोगियों की नि:शुल्क दवाएं भी प्रदान की जाएगी।
शिविर में विकलांगों को ट्राईसिकिल, बैसाखियां तथा रोगियों को अस्थिरोग साहित्य वितरण किया जाएगा।
डॅा. अनुराग तलेसरा ने बताया कि सोसायटी अपनी थीम यूनाईट टू लर्न एंव लर्न टू यूनाईट के सिद्धांत का अनुसरण करते हुए इस शिविर व रैली को सफल बनाने हेतु 25 से अधिक संस्थाओं के सहयेाग जोर-शोर से कार्य कर रही है।
सचिव सुरेन्द्र जैन ने बताया कि इसी दिन रविवार को ही सडक़ दुर्घटना सुरक्षा के तहत सांय साढ़े पांच बजे देवाली छोर से फतहसागर पाल तक एक रैली भी निकाली जाएगी। रैली को पुलिस महानिरीक्षक टी. सी. डामोर झण्डी बताकर रवाना करेगें।
रैली के समन्वयक डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी ने बताया कि रैली ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ मनोरंजक भी रहेगी। जनता को इसमें अधिकाधिक रूप से भाग लेने का आव्हान किया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal