महाराणा प्रताप की 473वीं जयन्ती पर विशाल शोभायात्रा
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के 473वीं जयन्ती के अवसर पर दिनांक 11 जून, 2013 पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा जो मोतीमगरी से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नगर निगम प्रांगण तक पहुंचेगी।
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के 473वीं जयन्ती के अवसर पर दिनांक 11 जून, 2013 पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा जो मोतीमगरी से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नगर निगम प्रांगण तक पहुंचेगी।
राष्ट्रीय अस्मिता व स्वाधीनता के प्रतीक प्रताप के जन्मोत्सव के दिन प्रारम्भिक चरण में प्रातः 7.00 बजे मोती मगरी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर सर्व समाज व संगठनों द्वारा महाराणा प्रताप व उनके सहयोगियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, पुष्प वर्षा एवं पूजा अर्चना की परम्परागत रस्म अदायगी की जाएगी।
तत्पश्चात् सर्व समाज की सहभागिता के लिए शोभायात्रा को मुख्य अतिथि द्वारा शहर एवं आमजन के समक्ष प्रताप के गौरव गाथाओं व राष्ट्र प्रेम की भावनाओं का बखान करने हेतु इस शोभायात्रा को केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना किया जाएगा।
शोभायात्रा में पारम्परिक रूप से सजे-धजे 21 अश्व सवारों की टुकड़ी जो कि योद्धाओं, शूरवीरों व महाराणा प्रताप के सहयोगियों के भेष धारण करके सवार होकर शोभायात्रा कि शोभा बढ़ाएंगे। इनके पीछे गौरवगाथाओं का बखान करते स्वर लहरी बैण्ड होंगे जो अपने सुरों व धुनों के माध्यम से शोभायात्रा में सम्मिलित सर्व धर्म समाजों व शहरवासियों को ऐतिहासिक व पौराणिक क्षणों का स्मरण करवाएंगे।
इनके पीछे दो-दो कि पंक्ति के श्रेणीबद्ध श्रृंखला में 500 दुपहिया वाहन शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएंगे।
इसके पश्चात् एक खुली जीप में मेवाड़ धरा के आराध्य देव प्रभु श्री एकलिंगनाथ श्रंृगारित प्रतिमा बिराजमान होगी।
इन वाहनों के साथ जनसमूह पैदल चलता रहेगा। पैदल समूह के पीछे विभिन्न समाजों द्वारा प्रदर्शित झांकियों का काफिला होगा।
शोभायात्रा मोतीमगरी से प्रारम्भ होकर चेतक सर्कल पर स्थापित चेतक प्रतिमा की पूजा अर्चना व नमन के पश्चात् हाथीपोल, मोती चौहट्टा, घंटाघर, बड़ा बाजार, सिंधी बाजार, सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट होते हुए नगर निगम प्रांगण पहुँचेगी।
शोभायात्रा का नगर निगम् द्वार पर पहुँचने पर महापौर व उप महापौर सभी पार्षदो व नगर निगम् कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया जायेगा।
नि:शक्त बच्चे करेंगे प्रताप के दर्शन – समिति करेगी उनका सत्कार
महाराणा प्रताप की 473वीं जयंती के अवसर पर महाराणा प्रताप स्मारक समिति, मोतीमगरी उदयपुर द्वारा पर्यटकों के लिए तीन दिन के लिए नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इस अवसर पर समिति द्वारा जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहर के नि:शक्त एवं मंदबुद्धि छात्र-छात्राओं को भी सम्मेलित किया जाएगा।
महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोतीमगरी के सचिव युद्धवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह के संदर्भ में मंगलवार को समिति के अध्यक्ष लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के निर्देशन में आयोजित बैठक में उपरोक्त निर्णय लिए गए।
11 जून को प्रात: 6 बजे अश्वारूढ़ महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर अभिषेक पश्चात माल्यार्पण होगा तथा यज्ञ, हवन किया जाएगा। इस अवसर पर समिति द्वारा शहर के नि:शक्त एवं मंदबुद्धि विद्यालयों के छात्रावासों से विद्यार्थियों को अपने वाहन से मोतीमगरी लाया जाएगा। दोपहर तक होने वाले कार्यक्रम में इन विद्यार्थियों का आदर-सत्कार किया जाएगा। उन्हें महाराणा प्रताप के इतिहास की जानकारी भी दी जाएगी।
विद्यार्थियों को टी-शर्ट वितरण कर अल्पाहार भी करवाया जाएगा तथा कार्यक्रम पश्चात उन्हें पुन: छात्रावास तक छोड़ा जाएगा। इस अवसर पर समिति के कर्मचारियों को उनके उत्कर्ष सेवाओं के लिए नवाजा भी जाएगा। समिति के अध्यक्ष लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के निर्देशानुसार तीन दिवसीय समारोह के दौरान मोती मगरी में किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
युद्धवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि 11 जून से 13 जून तक मोती मगरी में शहर के नागरिकों एवं पर्यटकों को प्रात: 9 बजे से सायं 6 बजे तक नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। मंगलवार को आयोजित मुख्य समारोह में सेना, पुलिस तथा बोहरा समाज के बैंड स्वर लहेरियां बिखेरेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal