जरूरतमंदों में बांटी गई ईद के लिए सामग्री


जरूरतमंदों में बांटी गई ईद के लिए सामग्री

मुस्लिम मुसाफिर खाना वक्फ कि और से आज मुसाफीर खाना चमनपुरा में गरीब तबके के मुस्लिम परिवारों को ईद के लिए खीर हेतु सामग्री के पैकेट व 50 रु. नगद हर व्यक्ति को दिए।

 

मुस्लिम मुसाफिर खाना वक्फ कि और से आज मुसाफीर खाना चमनपुरा में गरीब तबके के मुस्लिम परिवारों को ईद के लिए खीर हेतु सामग्री के पैकेट व 50 रु. नगद हर व्यक्ति को दिए।

इस दौरान सभी बेवा तलाकशुदा व यतिमों के उद्धार के लिए विभिन्न संस्थाओं व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में सभी लोगों को जानकारी दी गयी व आवेदन इत्यादि कार्यवाही मुस्लिम मुसाफिर खाना द्वारा की जाती है।

करीब 300-400 लोगों को खीरक की सामाग्री वितरण की। इस दौरान हाजी मोहम्मद इब्राहीम खान, शराफत हुसैन, जहीरूद्दीन सक्का, मोहम्मद अकील शेख, सलीम मोहम्मद मेवाफरोश, गयासुद्दीन बुन्दु, नजर मोहम्मद, हाजी मोहम्मद हुसैन गन वाला आदि लोग मोजूद थे।

वक्फ बोर्ड, उदयपुर द्वारा केन्द्रीय कारागृह में बन्दी मुस्लिम रोज़ेदारों को रोज़ा इफ्तारी करायी गयी। इफ्तार से पहले मौलान जुलकरनेन साहब ने बन्दियों को नेक रास्ते पर चलने की तकरीर की व सभी लोगों ने नेक रास्ते पर चलने व मुल्क में अमनो-अमान की दुआएं की। इफ्तार के बाद सभी बन्दियों ने मगरीब की नमाज अदा कि।

इसमें जेल अधिक्षक कैलाश त्रिवेदी, डिप्टी रामावतार, जहीरूद्दीन सक्का, सलीम मेवाफरोश, परवेज खान, गयासुद्दीन बुन्दु, अकरम, हाजी मोहम्मद हुसैन गन वाला, गुलाम हुसैन आदि ने शिरकत की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags