जन-जन तक पंहुचेगा मातृदुग्धपान का संदेश
रोटरी क्लब उदयपुर एवं गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आज गीतांजली मेडिकल कॉलेज के सभागार में मातृदुग्धपान सप्ताह के पंाचवे दिन नर्सिंग स्टूडेन्ट, स्टॉफ एवं इन्टर्नन्स के लिए आज आयोजित समारोह में बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ.देवेन्द्र सरीन ने कहा कि मातृदुग्धपान के संदेश को जन-जन तक पंहुचाया जाएगा।
रोटरी क्लब उदयपुर एवं गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आज गीतांजली मेडिकल कॉलेज के सभागार में मातृदुग्धपान सप्ताह के पंाचवे दिन नर्सिंग स्टूडेन्ट, स्टॉफ एवं इन्टर्नन्स के लिए आज आयोजित समारोह में बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ.देवेन्द्र सरीन ने कहा कि मातृदुग्धपान के संदेश को जन-जन तक पंहुचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस संदेश को विभिन्न माध्यमों के जरीये ग्रामीण एवं आदिवासी जनता के पास भी पंहुचाया जाएगा ताकि वह भी इसकी महत्ता को जान सकें। समारोह के विशिष्ठ अतिथि रोटरी के प्रान्तपाल निर्वाचित रमेश चौधरी ने मातृदुग्धपान को शिशु एंव माता दोनों के लिए उपयोगी बताया। जीएमसीएच की अधीक्षक प्रमिला बजाज ने मातृदुग्धपान में ममत्व छुपा है जो नवजात के सर्वाङ्क्षगण विकास में सहायक होता है। हॉस्पीटल के नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ.ए.के.गुप्ता ने मातृदुग्धपान को शिशु के लिए आवश्यक बताया।
रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि यह अभियान वर्ष पर्यन्त जारी रहेगा। इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक लीना जोसफ ,क्लब सचिव सुभाष सिंघवी,प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ.अरूण गुप्ता एवं डॉ.जी.एल.डाड ने भी अपने विचार रखें। प्रारम्भ में डॉ.गौरव आमेटा ने आगन्तुकों का स्वागत किया। अंत में धन्यवाद कार्यक्रम समन्वयक भरत ने ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal