महापौर ने जताई सड़को की खुदाई पर नाराजगी


महापौर ने जताई सड़को की खुदाई पर नाराजगी

महापौर रजनी डांगी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियन्ताओं को बुलाकर शहर में जगह-जगह सड़को की खुदाई पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए उनसे सड़को की तुरन्त मरम्मत करवाने के लिये कहा ताकि बारिश में लोगों को परेशानी न हो।

 

महापौर रजनी डांगी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियन्ताओं को बुलाकर शहर में जगह-जगह सड़को की खुदाई पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए उनसे सड़को की तुरन्त मरम्मत करवाने के लिये कहा ताकि बारिश में लोगों को परेशानी न हो।

महापौर ने उन्हें बताया कि पहले कुछ दूर संचार कम्पनियों ने निगम द्वारा पेवरीकृत सडको को केबल डालने के लिये खोदा और अब जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भी पाईप लाईन डालने के नाम पर जगह-जगह खुदाई कर सड़को को क्षतिग्रस्त कर रहा है।

महापौर ने इस बात पर भी आपत्ति जताई की गोवर्धन विलास मार्ग पर सड़क के लेवल से उपर उठी हुई पाइप लाईन को व्यवस्थित करने के लिये कहा गया तो विभाग ने खर्च का एस्टीमेट बनाकर निगम को भेज दिया । जबकि इस मद में निगम की ओर से राषि तीन-चार वर्ष पूर्व ही भिजवाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सड़क के लेवल से न्यूनतम एक मीटर गहराई में पाइप लाइन डाली जानी चाहिये; यह देखना उनके विभाग का काम है और गलती हुई है तो उसका सुधार भी वही करें।

महापौर ने अभियन्ताओं से यह भी कहा कि नई पेवरीकृत सड़कों की खुदाई न हो, इसका ध्यान रखा जाए और जहां खुदाई आवश्यक हो उसकी जानकारी निगम को दी जाए। बैठक में निगम की ओर से अधिषाषी अभियन्ता श्री षिषिरकान्त वार्ष्णेय, कनिष्ट अभियन्ता श्री गिरीष जोषी, श्री प्रभुलाल सुथार भी मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags