एम.डी.एस. ने मनाया मिल्क डे
स्थानीय विद्यालय एम.डी.एस. से. 3 व प्रताप नगर शाखा में आज मिल्क डे मनाया गया। जिसमें कक्षा प्लेग्रूप से दूसरी तक के विद्यार्थीयों ने भाग लिया। इसके तहत बच्चो को दूध की गुणवत्ता व उससे बनने वाली चीजो के बारे में बताया गया। इसी के साथ बच्चे अपने लंच में दूध से बनने वाली चीजे लेकर आए और उन्हे खुब मजे की संग खाया।
स्थानीय विद्यालय एम.डी.एस. से. 3 व प्रताप नगर शाखा में आज मिल्क डे मनाया गया। जिसमें कक्षा प्लेग्रूप से दूसरी तक के विद्यार्थीयों ने भाग लिया। इसके तहत बच्चो को दूध की गुणवत्ता व उससे बनने वाली चीजो के बारे में बताया गया। इसी के साथ बच्चे अपने लंच में दूध से बनने वाली चीजे लेकर आए और उन्हे खुब मजे की संग खाया।
बच्चो को कर्वकशीट में कलर करवाया (गाय की फॉटो) और साथ ही मिल्क प्रोडक्टस की वर्कशीट में आईक्यू टेस्ट भी लिया गया।
कक्षा प्लेग्रुप/प्लेनर्सरी व नर्सरी के बच्चो ने इस उपलक्ष्य में दूध-दूध वंडरफुल दूध गाना गाया तो एल.केजी. के बच्चो ने गाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी और एच.के.जी. के बच्चो ने गाय के दूध की गुणवत्ता पर एक डांस भी किया।
इसी के साथ बच्चो को डायरी नॉटिस के साथ एक महिने का मिल्क रिपोर्ट कार्ड भी दिया गया जिसे अभिभावक द्वारा भरा जाएगा। जिसमें अभिभावक बच्चो के घर पर दूध पीने की आदत की रिपोर्ट भरेगें। बच्चो ने मिल्क डे का भरपूर आनन्द उठाया ।
एम.डी.एस. स्कूल के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने बच्चो को दूध व उससे बनने वाले प्रोडक्टस की जानकारी दी और दूध हर रोज पीने के लिए प्रोत्साहित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal