एम.डी.एस. स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह एवं गुरू पूर्णिमा का आयोजन


एम.डी.एस. स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह एवं गुरू पूर्णिमा का आयोजन

स्थानीय विद्यालय एम.डी.एस. की सेक्टर 3 स्थित शाखा में आज शपथ ग्रहण समारोह एवं गुरू की वंदना करते हुए 'गुरू पूर्णिमा' का भी आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के तहत विद्यार्थियों का चयन पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं लोकतांत्रिक प्रणाली पर आधारित था।

 
एम.डी.एस. स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह एवं गुरू पूर्णिमा का आयोजन

स्थानीय विद्यालय एम.डी.एस. की सेक्टर 3 स्थित शाखा में आज शपथ ग्रहण समारोह एवं गुरू की वंदना करते हुए ‘गुरू पूर्णिमा’ का भी आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के तहत विद्यार्थियों का चयन पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं लोकतांत्रिक प्रणाली पर आधारित था।

विद्यालय के छात्रों को नालंदा, विक्रमशिला, तक्षशिला और वल्लभी हाऊस में विभक्त किया गया। उन्हें उनके हाऊस के इतिहास से अवगत कराया गया। इस तरह की प्रणाली बच्चों में कर्त्तव्य का सही रूप से निर्वाह करना सिखाती है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेवाड आंचलिक ग्रामीण बैंक, देबारी व नगर संघचालक अशोक जी पुरोहित, शाखा प्रबंधक, व डॉ. नेरन्द्र कुमार जी दशोरा, डॉ.गोविन्द जी सिन्हा, केदारनाथ जी गुप्ता, दीनदयालजी गुप्ता और एम.डी.एस. स्कूल के ट्रस्टी डॉ. रमेशचन्द्र सोमानी, पुष्पा सोमानी व निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी, प्राचार्या डॉ. निधी माहेश्वरी तथा उपप्राचार्या जय वर्मा द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया।

एम. डी. एस. स्कूल की प्राचार्या डॉ. निधी माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हेड बॉय के लिए यश जोशी, हेड गर्ल के लिए रिया सिंह, स्पोर्टस केप्टिन के लिए वत्सल्य गांधी और पर्वत सिंह एवं हाऊस केप्टिन्स के लिए रवि वायपेयी, भरत पालीवाल, हर्षवर्धन जैन, सुदर्शन सिंह एवं वाइस केप्टिन्स में राशी कुमावत, मानसी पाण्डे, कामा जैन, सलोनी आमेटा के साथ गार्गी हेडा को जनरल सेक्रेटरी एवं रितिका लोहार को सांस्कृतिक सचिव चुना गया।

विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को उनके कर्त्तव्यों से अवगत कराया गया व ईमानदारी तथा पूर्णनिष्ठा से इनका पालन करने की शपथ एम. डी. एस. स्कूल के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने दिलाई। इस अवसर पर एम डी एस स्कूल कलेण्डर का भी विमोचन किया गया

समारोह के अन्त में उपप्राचार्या सुश्री जय वर्मा द्वारा मुख्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. प्रमिला चित्तोडा ने किया।

विद्यार्थियों के द्वारा अपने गुरू की वंदना करते हुए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसके अंतर्गत नृत्य, कविता एवं गुरू की वंदना में गीत प्रस्तुत किया गया।

विद्यार्थियों के द्वारा गीत एवं कविता के माध्यम से गुरू की शरण में रह कर अपने जीवन को सफल बनाने का प्रण लिया। छात्रों ने सभी अध्यापकों को तिलक लगा कर नारियल भेंट कर आशीर्वाद लिया। गुरू पद की गरिमा जो हमारी भारतीय संस्कृति का आधार है उसी को आगे बढाते हुए अपने गुरूओ का आदर सत्कार किया और उनके दिए गये निर्देशों पर चलने का प्रण लिया।

अंत में एम.डी.एस. स्कूल की प्राचार्या डॉ. निधि माहेश्वरी द्वारा विद्यार्थियों को गुरू पूर्णिमा का महत्व बताया गया व गुरू का हमारे जीवन में क्या महत्व है यह भी बताया गया साथ ही सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापको को गुरू पूर्णिमा की बधाई दी गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags