गिट्स के मेकेनिकल विद्यार्थियों ने तैयार किया 3-डी प्रिन्टर प्रोजेक्ट
गीतांजली इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज (गिट्स) डबोक, उदयपुर के मेकेनिकल वि़द्यार्थियों ने सेंटर आॅफ एक्सिलेन्स के तत्वाधान में 3-डी प्रिंटर प्रोजेक्ट तैयार किया। गिट्स के डायरेक्टर डाॅ. विकास मिश्रा ने प्रिन्टर के बारे में बताते हुए कहा कि जीवन को सरल बनाने में तकनीक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। तकनीक तभी सार्थक है जब आम आदमी उसे अपने जीवन में आत्मसात करे। इसी के तहत 3-डी प्रिंटर प्रोजेक्ट काॅलेज परिसर में ही पूर्णतया निर्मित एवं डिजाइन किया गया।
गीतांजली इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज (गिट्स) डबोक, उदयपुर के मेकेनिकल वि़द्यार्थियों ने सेंटर आॅफ एक्सिलेन्स के तत्वाधान में 3-डी प्रिंटर प्रोजेक्ट तैयार किया। गिट्स के डायरेक्टर डाॅ. विकास मिश्रा ने प्रिन्टर के बारे में बताते हुए कहा कि जीवन को सरल बनाने में तकनीक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। तकनीक तभी सार्थक है जब आम आदमी उसे अपने जीवन में आत्मसात करे। इसी के तहत 3-डी प्रिंटर प्रोजेक्ट काॅलेज परिसर में ही पूर्णतया निर्मित एवं डिजाइन किया गया।
3-डी प्रिंटर का उद्घाटन उदयपुर कलेक्टर विष्णु चरण मलिक ने किया। यह प्रिंटर औद्योगिक प्रिंटर है जिसका क्षेत्रफल 400 mm है और इसकी ऊचांई 350 mm है। यह प्रिंटर बाजार रेट से 5 गुना कम रेट में बनकर तैयार हुआ है।
प्रोजेक्ट मेकेनिकल विभागाध्यक्ष डाॅ दीपक पालीवाल के निर्देशन में मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थी आसिफ कुरैशी, प्रतीक अकबरी, शुभम मित्तल, प्रांजल पोरवाल, मेहुल पटेल, निशान मालवीय, नमन पालीवाल, विपलव सुथार द्वारा तैयार किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal