वन विभाग ने बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी एवं शिफा त्रिवेणी हॉस्पिटल के साथ आयोजित किया मेडिकल कैंप


वन विभाग ने बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी एवं शिफा त्रिवेणी हॉस्पिटल के साथ आयोजित किया मेडिकल कैंप  

कैंप का संयोजन क्षेत्रीय वन अधिकारी उदयपुर फिरोज़ हुसैन द्वारा किया गया

 
medical camp BYMRS

उदयपुर 17 जनवरी 2022 । श्रीमान अशोक महरिया भारतीय वन सेवा उप वन संरक्षक विभागीय कार्य मण्डल उदयपुर के दिशा निर्देश पर बांस कूप पीपलमाल एवम् बांस कूप तोरणा में बांस विदोहन कार्य पर नियोजित श्रमिको के स्वास्थ जांच एवम् कोरोना की जानकारी इसके बचाव के लिए एक्सपर्ट राय के लिए कल दिनांक 16.01.2022 को एक दिवसीय मेडिकल कैंप वन विभाग, बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी उदयपुर और शिफा त्रिवेणी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।

BYMRS

कैंप में जहाँ डॉक्टर ललित चौधरी द्वारा कोरोना महामारी के लक्षण उससे बचने के उपाय के बारें में जानकारी दी गई। वहीँ शिफा त्रिवेणी हॉस्पिटल की तरफ से उपस्थित लोगों की मेडिकल परामर्श देकर मुफ्त में दवाई एवम् मास्क वितरण किए गए। 

BYMRS

बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष अनीस मियाजी एवं सचिव सरफराज राज द्वारा कैंप में 100 कंबल वितरित किए गए। डॉ अनीसा तिलत टीन वाला ने बच्चों के साथ रचनात्मक गतिविधियां कराई गई। भीषण सर्दी से बचने के लिए वन विभाग डी ओ डी उदयपुर द्वारा 77 वूलन जर्सी एवम् बच्चों के लिए चप्पल 77 जोड़े वितरित किए गए।

कैंप का संयोजन क्षेत्रीय वन अधिकारी उदयपुर फिरोज़ हुसैन द्वारा किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal