चिकित्सा मंत्री ने बागीदौरा पंचायत समिति मुख्यालय पर की जन सुनवाई
Health Minister Rajendra Rathore conducted Jan Sunwayi at Bagidora Panchayat under Sarkar aapke Dwar campaign. Rathore also gave oath to Sarpanch and Gram Sevak to work honestly.
‘सरकार आपके द्वार‘ कार्यक्रम के तहत बागीदौरा पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई शिविर में सरपंचों एवं ग्रामसेवकों ने ईश्वर के नाम पर कर्तव्यनिष्ठता के साथ किसी भी तरह के लोभ-प्रलोभन के बिना ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी श्री राजेन्द्र राठौड़ ने बागीदौरा पंचायत समिति की ग्रामपंचायतों में हुयी जनसुनवाई के दौरान सरपंचों एवं ग्रामसेवकों के विरूद्ध भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त होने पर जांच व कार्यवाही के निर्देश दिये थे। उन्होंने जनकल्याणकारी कार्यो में लोभ और प्रलोभन के बिना कार्य करने का भी आव्हान किया था। जिससे प्रेरित होकर चिकित्सा मंत्री की मौजूदगी में 28 ग्रामपंचायतों के सरपंचों एवं ग्रामसेवकों ने पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई शिविर में उपस्थित होकर भविष्य में ईमानदारी से कार्य करने की प्रतिज्ञा ली।
स्वयं चिकित्सा मंत्री ने सरपंचों एवं ग्रामसेवकों को किसी भी कार्य में रिश्वत नहीं लेने की शपथ दिलवाई। श्री राठौड़ ने जनसुनवाई शिविर में विभिन्न समस्याओं की सुनवाई की और मौके पर ही माजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियेां को इन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। श्री राठौड़ ने दो निःशक्तजनों को ट्राई-साईकिल प्रदान की एवं शिविर में आये अन्य निःशक्तजनों की समस्याओं की विशेषरूप से सुनवाई कर उनके समाधान के निर्देश दिये।
दो साल का अंधेरा दो दिन में मिट गया
कलिंजरा निवासी चंद्रकांत सोनी एवं उनकी पत्नी दो दिन पहले कलिंजरा पंचायत में आयोजित शिविर में आवेदन प्रस्तुत किया और बताया कि मीटर लगने के दो वर्ष बाद भी लगातार चक्कर लगाने के बावजूद विद्युत कनेक्शन नहीं होने के कारण उनके घर का अंधेरा नहीं मिटा। श्री राठौड़ ने विद्युत अभियंताओं को दो दिन में कनेक्शन कर बागीदौरा शिविर में आकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। इन निर्धारित दो दिनों में कनेक्शन होने के बाद सोनी दम्पत्ति ने शनिवार को बागीदौरा शिविर में आकर श्री राठौड़ को धन्यवाद दिया।
फसल खराबे से प्रभावित किसानों को 15 दिन में मदद के निर्देश
चिकित्सा मंत्री ने बागीदौरा व गांगडतलाई तहसील में फसल खराबे से प्रभावित किसानों को फसल बीमा योजना के तहत आगामी 15 दिन में मदद दिलाने के निर्देश दिये । बागीदौरा ब्लॉकस्तरीय जन सुनवाई शिविर में श्री राठौड़ ने किसानों की मांग पर यह निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि प्रभावित सीमांत, लघु व अन्य किसानों को निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप मुआवजा दिया जाये। उल्लेखनीय है कि उपखंड अधिकारी द्वारा करवाये गये सर्वे के अनुसार बागीदौरा तहसील के 466 एवं गांगड़तलाई तहसील के 416 किसानों की फसल खराबे की सूचना प्राप्त हुयी । निर्धारित प्रावधानों के अनुसार बागीदौरा तहसील के किसानों को 10 लाख 83 हजार 380 रुपये एवं गांगड़तलाई तहसील के किसानों को 4 लाख 42 हजार 955 रुपये राशि का अनुदान उपलब्ध करवाया जायेगा। जनसुनवाई शिविर में जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीय, पूर्व चिकित्सा मंत्राी श्री भवानी जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जिला कलक्टर श्री के.बी.गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री अनिल टांक सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal