वार्षिकोत्सव ‘वेसेलियस 2018’ में रही मेडिकल विद्यार्थियों की धूम

वार्षिकोत्सव ‘वेसेलियस 2018’ में रही मेडिकल विद्यार्थियों की धूम

गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘वेसेलियस 2018’ के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन गीतांजली सभागार में रंगारंग प्रस्तुतियो

 
वार्षिकोत्सव ‘वेसेलियस 2018’ में रही मेडिकल विद्यार्थियों की धूम

गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘वेसेलियस 2018’ के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन गीतांजली सभागार में रंगारंग प्रस्तुतियों से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमेन गीतांजली ग्रुप जेपी अग्रवाल व गीता अग्रवाल, वाइस चेयरमेन गीतांजली ग्रुप कपिल अग्रवाल व कनिका अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक गीतांजली ग्रुप अंकित अग्रवाल व श्रुति अग्रवाल, वाइस चांसलर गीतांजली यूनिवर्सिटी डाॅ आरके नाहर, डीन गीतांजली मेडिकल काॅलेज डाॅ एफएस मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गीतांजली हाॅस्पिटल डाॅ किशोर पुजारी ने दीप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम के पहले दिन ‘गायन प्रतियोगिता-मल्हार 2018’ आयोजित हुई जिसके निर्णायकगण डाॅ अंजना वर्मा, डाॅ मंजिंदर कौर एवं डाॅ गौरव छाबड़ा थे। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने पीया तौसे नैना लागे रे, मेरे ख्वाबों में जो आए, अर्जियां जैसे सुरमयी गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का माहौल संगीतमय कर दिया। एकल प्रतियोगिता में सामयक प्रथम, तुष्तिका द्वितीय व डाॅ शिवनंदन शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं युगल प्रतियोगिता में सौम्या व गार्गी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के मध्य में विद्यार्थियों ने नाटक, शायरी व चुटकुले सुना सभी दर्शकों को लोट-पोट किया। वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन ‘नृत्य प्रतियोगिता-नृत्यांजली 2018’ भी आयोजित हुई जिसमें एकल नृत्य में चयन सोमपुरा प्रथम, रितिका द्वितीय व हिमांशु देवपुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं युगल प्रतियोगिता में मुस्कान चौधरी व रानू शर्मा प्रथम स्थान पर रही। ग्रुप डांस में पायरोट चैंप्स – डाॅ अनुराग रालावत एवं ग्रुप को प्रथम पुरस्कार से नवाज़ा गया। यह प्रतियोगिता में हुए नृत्य उरिया हमले में शहीद हुए जवान एवं आसीफा को इंसाफ दिलाने के लिए समर्पित थे। इसके निर्णायकगण डाॅ सुमन शर्मा, डाॅ पूजा गांधी, डाॅ संगीता एवं डाॅ अंजना वर्मा थे।

वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन बाॅलीवुड स्टाइल थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत शिव वंदना, रेट्रो डांस, माधुरी दिक्षित के गीत एवं भंगड़ा पर अद्भुत नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को मनोरंजक बनाया और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गूंज उठा। अतिथियों द्वारा गीतांजली के सफलतापूर्वक 10 वर्ष पूर्ण होने पर सभी ने केक काट कर सेलीब्रेट किया।

वार्षिकोत्सव के दौरान शिक्षा में उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिसमें सत्र 2013 के हर्षित कोठारी, सत्र 2014 की रुचिका मंडोवरा, सत्र 2015 के श्रेयंश शर्मा एवं सत्र 2016 के गौतम बेदी को 11000 रुपए का इनाम एवं प्रथम पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही गौतम बेदी एवं निशिका प्रजापति को मिस्टर एवं मिस जीएमसीएच के खिताब से नवाज़ा गया। एनाटोमी के विभागाध्यक्ष डाॅ एलके जैन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें चिकित्सा क्षेत्र में 45 वर्ष तक अपनी सेवाएं प्रदान करने पर दिया गया।

अंत में मुख्य अतिथियों ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की संयोजक डाॅ मंजिंदर कौर एवं सह संयोजक डाॅ ऋषि शर्मा एवं डाॅ मेघना भौमिक थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal