सार्वजनिक निजी सहभागिता से मेडिकल ट्यूरिज्म को बढ़ाया जायेगा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने कहा है कि पर्यटकों के आकर्षण के केन्द्र राजस्थान में मेडिकल ट्यूरिज्म की अपार संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए सार्वजनिक निजी सहभागिता से मेडिकल ट्यूरिज्म को बढ़ाया जायेगा।
kalicharan-sarraf
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने कहा है कि पर्यटकों के आकर्षण के केन्द्र राजस्थान में मेडिकल ट्यूरिज्म की अपार संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए सार्वजनिक निजी सहभागिता से मेडिकल ट्यूरिज्म को बढ़ाया जायेगा।
श्री सराफ गुरूवार को अपराह्न स्थानीय होटल रेडिशन ब्ल्यू में आपी द्वारा आयोजित ग्लोबल हैल्थ सम्मिट के सीईओ फोरम की अध्यक्षता कर रहे थे। सीईओ फोरम में प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में व्यापक सुधारों के साथ ही निवेश एवं रोजगार के अवसरों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। गत 3 वर्षों में आधारभूत ढ़ांचे में हुए सुधारों से सड़कों का जाल बिछाने व विद्युत उत्पादन में आत्मनिर्भर होने के साथ ही निवेश के अनुकूल वातावरण बनाया गया है। शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के प्रसार के साथ ही कौशल संवर्द्धन पर विशेष बल दिया जा रहा है।
गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने राजस्थान सरकार और उदयपुर की जनता की ओर से आपी की ग्लोबल हैल्थ सम्मिट में उदयपुर आने पर स्वागत किया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के लिए प्रारम्भ की गयी कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के द्वारा प्रदेश के एक करोड़ परिवारों के 5 करोड़ व्यक्तियों के लिए प्रतिवर्ष 30 हजार से 3 लाख रुपये तक का इंडोर चिकित्सा बीमा प्रारम्भ किया है। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने से अब 84 प्रशित संस्थागत प्रसव हो रहे हैं। प्रदेश में 8 नये मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जा रहे हैं। निःशुल्क दवा व निःशुल्क जांच की व्यवस्था है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal