हिन्दुस्तान जिंक द्वारा घर-घर औषधीय पौधा वितरण योजना का आगाज़


हिन्दुस्तान जिंक द्वारा घर-घर औषधीय पौधा वितरण योजना का आगाज़

राजस्थान के नागरिकों के स्वास्थ्य रक्षण तथा राज्य में औषधीय पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु एक पहल में हिन्दुस्तान जिंक का सहयोग

 
HZL

हिन्दुस्तान जिंक का हरित पहल के तहत औषधीय पौधा वितरण अनुकरणीय कार्य - मुकेश सैनी, उप वन संरक्षक

उदयपुर 6 अगस्त 2021। हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में राजस्थान सरकार के विशेष घर-घर औषधीय पौधा वितरण योजना के तहत उप वन संरक्षक मुकेश सैनी ने हिन्दुस्तान जिंक के कर्मियों एवं परिजनों को औषधीय पौधों के वितरण का आगाज़ किया और उन्होंने कहा कि जिंक ने राज्य सरकार के साथ मिलकर मुख्यमंत्री की हरित पहल के तहत औषधीय पौधों को घर-घर लगाने की योजना का शुभारंभ किया। 

उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा औषधीय पौधा वितरण में सहयोग एक अत्यन्त अनुकरणीय कार्य है। सैनी ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक सामाजिक सरोकारों के प्रति सदैव कटिबद्ध रहा है। कोविड महामारी के दौरान तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा एवं कालमेघ जैसे औषधीयगुणों से पूर्ण पौधों के माध्यम से जन जागरण में अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हर तरह की मेडिसन उपलब्ध होने के बावजूद औषधीय पौधों की महत्ती भूमिका रही है। कोरोना महामारी के दौरान लोगों ने औषधीय पौधों से काढ़ा बनाकर उपयोग किया है जिससे वे स्वस्थता के साथ राहत महसूस किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की विशेष योजना घर-घर औषधीय पौधे वितरण योजना में राजस्थान में उदयपुर का प्रथम स्थान है।

इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक के सीएचआरओ अजय सिंहरोहा ने कहा कि औषधीय पौधे वितरण एक सराहनीय प्रयास है। हिन्दुस्तान जिंक राजस्थान सरकार के साथ मिलकर सामाजिक सरोकारों के लिए सदैव कटिबद्ध है एवं जिंक परिवार के सदस्यों से आव्हान किया कि परिवार एवं समाज में औषधीय पौधों के बारे में अधिकाधिक उपयोग के लिए पे्रेरित करें एवं औषधीय पौधे लगाकर उनका बिमारियों से बचाव में इनकी सनातन उपयोगिता के बारे में लोगों को जागरूक करें।

इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट सर्विसेज, वी.जयरम्न, सीएसआर हेड-अनुपम निधि एवं कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन हिन्दुस्तान जिंक के संयुक्त महाप्रबन्धक-बिजनेस डवलपमेंट डाॅ. सुनील वशिष्ठ ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal