आर.एन.टी में मेडीकोलम्पिक्स का हुआ समापन
शहर के आर.एन.टी मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित चार दिवसीय मेडीकोलम्पिक्स का समापन आज कॉलेज सभागार में हुआ। 9 सितम्बर से शुरू हुई प्रतियोगिताओ के दौर में बेटमिन्टन, केरम, क्रिकेट, टेबल टेनिस, फुटबॉल सहित अन्य खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतियोगियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। समापन कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य एस.के. कौशिक ने सभी विजेता खिलाडियों को ट्राफी, मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
शहर के आर.एन.टी मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित चार दिवसीय मेडीकोलम्पिक्स का समापन आज कॉलेज सभागार में हुआ। 9 सितम्बर से शुरू हुई प्रतियोगिताओ के दौर में बेटमिन्टन, केरम, क्रिकेट, टेबल टेनिस, फुटबॉल सहित अन्य खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतियोगियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। समापन कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य एस.के. कौशिक ने सभी विजेता खिलाडियों को ट्राफी, मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
समापन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ .एस.के. कौशिक थे। कार्यक्रम के दौरान अर्थ डाइग्नोस्टिक के डॉ अरविन्द सिंह, समर्पण इंस्टिट्यूट के डॉ मुकेश कुमार पुनिया सहित कई डाक्टर्स और मेडीकल छात्र मौजूद थे।
मेडीकोलाम्पिक्स में विजेता रही टीमें –
बॉयज क्रिकेट- विनर बैच 010
गर्ल्स क्रिकेट- विनर अपूर्वा टीम
बोयस केरम- विनर गौरव
गर्ल्स केरम- विनर उमा राजपूत
वालीबाल – विनर 08 बैच
फुटबॉल -विनर मुकेश खेदर टीम
प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट – प्रणय अंसारी एंव जगदीश चौधरी
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal