महिला वर्ग में मीरा गर्ल्स और पुरूष वर्ग में कॉमर्स कॉलेज विजेता
मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की पुरूष एवं महिला वर्ग की दो दिवसीय इंटर कॉलेज टेबल टेनिस प्रतियोगिता आज ऐश्वर्या काॅलेज आॅफ एज्युकेशन संस्थान में सम्पन्न हुई। जिसमें महिला वर्ग में मीरा गर्ल्स कॉलेज तो पुरूष वर्ग में कॉमर्स कॉलेज विजयी रहा।इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में सागवाड़ा का महिला महाविद्यालय तथा पुरूष वर्ग में विज्ञान महाविद्यालय उप-विजेता रहा।
मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की पुरूष एवं महिला वर्ग की दो दिवसीय इंटर कॉलेज टेबल टेनिस प्रतियोगिता आज ऐश्वर्या काॅलेज आॅफ एज्युकेशन संस्थान में सम्पन्न हुई। जिसमें महिला वर्ग में मीरा गर्ल्स कॉलेज तो पुरूष वर्ग में कॉमर्स कॉलेज विजयी रहा।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं ऐश्वर्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी.एस. चुण्डावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में सागवाड़ा का महिला महाविद्यालय तथा पुरूष वर्ग में विज्ञान महाविद्यालय उप-विजेता रहा।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर प्रबन्ध अध्ययन संकाय के निदेशक प्रो. अनिल कोठारी मुख्य अतिथि थे जबकि अध्यक्षता प्रो. ए.एन. माथुर ने की।पुरूष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वाणिज्य महाविद्यालय के तुषार सोनी तथा महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मीरा कन्या महाविद्यालय की सुश्री योगिनी कलाल रही। इस अवसर पर तकनीकी अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा, विश्व विद्यालय आॅब्जर्वर डाॅ. भीमराज पटेल एवं ऐश्वर्या महाविद्यालय के खेल अधिकारी दीपेश वत्स मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal