कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी के चलते बैठक निरस्त
शहर के सर्किट हाउस में आज आयोजित शहर की ब्लाक मीटिंग में भाग लेने पहुंचे काग्रेसियों की आंतरिक गुटबाजी फिर पर्यवेक्षकों के सामने आई, जिससे नाराज होकर पर्यवेक्षक किशोर उपाध्याय ने बैठक को निरस्त कर दिया और सलुम्बर के लिए निकल गये। इससे पूर्व गुरूवार को भी देहात की बैठक में हंगामा हुआ था और ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा पर्यवेक्षकों को अपने साथ गिर्वा ब्लाक कार्यालय ले गई थी। बाद में पर्यवेक्षक को शहर के दो स्थानों पर बैठक लेनी पडी थी।
शहर के सर्किट हाउस में आज आयोजित शहर की ब्लाक मीटिंग में भाग लेने पहुंचे काग्रेसियों की आंतरिक गुटबाजी फिर पर्यवेक्षकों के सामने आई, जिससे नाराज होकर पर्यवेक्षक किशोर उपाध्याय ने बैठक को निरस्त कर दिया और सलुम्बर के लिए निकल गये। इससे पूर्व गुरूवार को भी देहात की बैठक में हंगामा हुआ था और ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा पर्यवेक्षकों को अपने साथ गिर्वा ब्लाक कार्यालय ले गई थी। बाद में पर्यवेक्षक को शहर के दो स्थानों पर बैठक लेनी पडी थी।
आज भी बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की गुटबाजी हावी हो गई। बैठक के दौरान कांग्रेस नेता दिनेश यादव पार्टी कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुये पार्टी की मजबुती की बात कर रहे थे और विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों को लेकर कार्यकतओं से फीडबैक ले रहे थे। इसी दौरान नीलीमा सुखाडिया को सम्बोधन के लिये आंमत्रित किया गया। सुखाडिया के आगे आते ही काग्रेसी कार्यकताओं ने लाल सिंह झाला के समर्थन नारे लगाना शुरू कर दिये।
नारेबाजी के दौरान सुखाडिया को पहले शहर कार्यकारिणी को बनाने की बात कहते हुये हंगामा खडा कर दिया। काफी समय तक पर्यवेक्षक किशोर उपाध्याय ने कार्यकताओं को शांत करने की कोशिश की, लेकिन कार्यकताओं के द्वारा जोरदार नारेबाजी व हंगामा जारी रहा। कार्यकर्ता एक-दुसरे पर आरोप लगाते रहे।
कार्यकताओं के बढते गहमा-गहमी के माहौल को देखते हुये पर्यवेक्षक नाराज होकर बैठक को निरस्त कर फील्ड क्लब चले गये। उपाध्याय का कहना था कि गुटबाजी के चलते पार्टी की बैठक में हंगामा करना सही नहीं है। कुछ देर फील्ड क्लब में रूकने के बाद उपाध्याय सीधे सलुम्बर के लिए निकल गये।
राजस्थान में विधानसभा के चुनाव भी इसी वर्ष होने वाले है। चुनावी वर्ष में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर देश के सभी राज्यों में पर्यवेक्षको के द्वारा दौरा कर उम्मीदवारों व कार्यकताओं से फीडबैक लिया जा रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal