भिक्षावत्ति मुक्त उदयपुर अभियान समिक्षा बैठक सम्पन्न


भिक्षावत्ति मुक्त उदयपुर अभियान समिक्षा बैठक सम्पन्न

जिला कलक्टर उदयपुर के मार्गदर्शन मे शहर में संचालित जिला प्रशासन एवं स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा भिक्षावृत्ति मुक्त उदयपुर अभियान की समीक्षा बैठक उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गिरीश भटनागर की अध्यक्षता में कार्यालय बाल अधिकारिता उदयपुर मे आयोजित की गयी।

 

भिक्षावत्ति मुक्त उदयपुर अभियान समिक्षा बैठक सम्पन्न

जिला कलक्टर उदयपुर के मार्गदर्शन मे शहर में संचालित जिला प्रशासन एवं स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा भिक्षावृत्ति मुक्त उदयपुर अभियान की समीक्षा बैठक उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गिरीश भटनागर की अध्यक्षता में कार्यालय बाल अधिकारिता उदयपुर मे आयोजित की गयी।

भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत अब याचकों के खिलाफ सक्त कार्यवाही करते हुए प्रत्येक शनिवार शहर के मुख्य चौराहो पर समझाइश दल पुनः खडे रहेगे, परन्तु इस बार समझाइश के साथ जो याचक आदतन है उनके खिलाफ भिक्षावृत्ति अधिनियम अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

गायत्री सेवा संस्थान के संयुक्त निदेशक शेलेन्द्र पण्डया ने जानकारी देते हुए बताया कि आमजन में “भीख नहीं, सिख दे” की भावना को बढावा देने एवं प्रत्येक चौराहे पर नियुक्त दल की जानकारी मय सम्पर्क सूत्र उपलब्ध करवाने के लिये शहर के मुख्य चौराहो एवं सार्वजनिक स्थानों पर डिस्पले बोर्ड लगवाये जायेगे। जिन पर कोई भी व्यक्ति फोन कर भिक्षावृति में लिप्त लोगों की जानकारी दे सकता है। जिससे रेस्क्यू दल तुरन्त पहुँचकर कार्यवाही कर सकेगा।

बैठक में बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर के संभागीय सलाहकार दिनेश कुमार मेघवाल ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा संचालित ‘‘स्ट्रीट टू स्कूल‘‘ केम्पेन की जानकारी देते हुए उपस्थित सभी स्वंय सेवी संस्थाओं को केम्पेन से जुड़ने का आह्वान किया। मेघवाल ने सभी की राय लेते हुए शहर में उक्त केम्पेन के संचालन हेतु आगामी एक माह की कार्य योजना बनाई। केम्पेन में भीख मांगने वाले, स्कूल छोड़ गये, फुटपाथी, अनाथ, बेसहारा, घर से भागे गये बच्चों को ओपचारिक शिक्षा से जोड़ने एवं उनका आधार कार्ड तैयार करवाने हेतु कार्य होगा।

बैठक में यूनिसेफ प्रतिनिधि पंकज कुमार तिवारी, बाल कल्याण समिति सदस्य आर. एस. धाकड़, गायत्री सेवा संस्थान, नारायण सेवा संस्थान, चाईल्ड लाईन, आसरा विकास संस्थान, मनु सेवा संस्थान, नारी उत्थान सेवा समिति, स्वतंत्रता सेनानी वी.पी. सिंह संस्थान सहित बाल अधिकारिता विभाग, उदयपुर के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags