भारतीय किसान संघ की बैठक सम्पन्न


भारतीय किसान संघ की बैठक सम्पन्न

भारतीय किसान संघ की बैठक कल्लाजी विकास संस्थान जयसमंद के सभा कक्ष में तहसील संयोजक किशोर सिंह सिसोदिया जुनीझर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

 

भारतीय किसान संघ की बैठक सम्पन्न

भारतीय किसान संघ की बैठक कल्लाजी विकास संस्थान जयसमंद के सभा कक्ष में तहसील संयोजक किशोर सिंह सिसोदिया जुनीझर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

मुख्य वक्ता उदयपुर के भारतीय किसान संघ जिला मंत्री नारायण सेवक ने उपस्थित सभी किसान कार्यकर्ताओं को रीति-नीति, कार्य पद्धति किसान के संगाबित होने के फायदे और समस्या समाधान के साथ ही दिनांक 25 फरवरी से 4 मार्च 2015 तक पुरे जिलें में चलाए जाने वाले सदस्यता अभियान की रूप रेखा समझायी एवं तहसील के सभी राजस्व गांवों में ग्राम समिति बनाने का लक्ष्य रखा गया।

ग्राम ईकाई गठन के बाद तहसील कार्यकारिणी का चुनाव किया जायेगा। बैठक में किसानों को सस्ती बिजली, सिंचाई हेतु पानी, खाद, बीज आदि की समस्याओं को लेकर आने वाले समय में सरकार को ज्ञापन देने की भी रणनीति बनाई साथ ही सभी किसानों ने राज्य सरकार से मांग की है कि खेती में रोजडों एवं सुअरों से जो किसानों को नुकसान होता है उसका सरकार मुआवजे का प्रावधान करे।

अन्यथा चुनाव के बाद सभी किसान धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के नाम ज्ञापन देगी। बैठक में जावद, सेमाल, नईझर, अदवास, गातोड, वीरपुरा, श्याम पुरा, केवडा व सल्लाडा ग्राम पंचायते के किसानों ने भाग लिय। बैठक का संचालन सहसंयोजक कल्याण सिंह सिसोदिया एवं रामलाल मीणा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags