geetanjali-udaipurtimes

चुनावो में आचार संहिता और व्यय को लेकर पार्टी प्रतिनिधियों की बैठक

निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर आगामी विधानसभा चुनावों में आचार संहिता एंव व्यय सम्बन्धी जानकारी देने को लेकर आज कलेक्ट्री स्थित एडीएम सिटी, कार्यलय में बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग में भारत निर्वाचन आयोग के आईएएस अधिकारी विश्वनाथ सिन्हा सहित सभी राजनैतिक पार्टियों के उम्मीद्वारों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

 | 
चुनावो में आचार संहिता और व्यय को लेकर पार्टी प्रतिनिधियों की बैठक

निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर आगामी विधानसभा चुनावों में आचार संहिता एंव व्यय सम्बन्धी जानकारी देने को लेकर आज कलेक्ट्री स्थित एडीएम सिटी, कार्यलय में बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग में भारत निर्वाचन आयोग के आईएएस अधिकारी विश्वनाथ सिन्हा सहित सभी राजनैतिक पार्टियों के उम्मीद्वारों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एंव कलेक्टर मोहम्मद यासीन खान पठान ने बताया कि मीटिंग का आयोजन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किया है, जिसमे दिल्ली से आए वरिष्ठ अधिकारी विश्वनाथ सिन्हा ने बैठक के दौरान प्रतिनिधियों को आचार सहिता एंव चुनावी व्यय के बारे में जानकारी बताते हुए उनका पालन करने के निर्देश दिए।

आचार संहिता के दौरान आने वाले सभी कार्यों और गतिविधि के बारे में सभी बताया और उनके पालन को लेकर किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। आचार सहिता के पालन नहीं करने को लेकर उसके विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाई के बारे में बताया। बैठक में कई अधिकारी भी मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal