गौ-शाला एवं धर्मादा प्रबन्धन समिति की बैठक


गौ-शाला एवं धर्मादा प्रबन्धन समिति की बैठक

आज दिनांक 01.07.2015 को महापौर महोदय की अध्यक्षता में गौ-षाला एवं धर्मादा प्रबन्धन समिति की बैठक हुई जिसके निम्नलिखित प्रस्ताव सर्व-सम्मति से पास किये गये।

 

गौ-शाला एवं धर्मादा प्रबन्धन समिति की बैठक

आज दिनांक 01.07.2015 को महापौर महोदय की अध्यक्षता में गौ-शाला एवं धर्मादा प्रबन्धन समिति की बैठक हुई जिसके निम्नलिखित प्रस्ताव सर्व-सम्मति से पास किये गये। 1. शहर के चौराहो पर गायों को चारा/रज्जका बेचने वालों पर जुर्माना किया जायेगा।

2. गौ-षाला में वर्तमान में 225 की संख्या तक गायों को रखे जाने की क्षमता है, उन्हे अब 225 तक ही रखा जायेगा, जब तक पषु मालिकों द्वारा छुड़ाने अथवा नीलामी होने के पश्चात् ही पुनः गायों के पकड़ने का काम किया जायेगा तथा निलामी प्रतिमाह की दिनांक 01 एवं 16 ता. (कार्यदिवस) पर ही रहेगी।

3. पकड़े गये पशुओं पर जुर्माना राषी का प्रस्ताव बोर्ड मिटिंग में रखा जायेगा।

4. पशुओं के रखने की क्षमता बढ़ाने के लिए वर्तमान में एक शेड पूर्ण होने वाला है, इसके तुरन्त बाद एक ओर शेड बनाने का अनुमोदन हुआ है।

5. वर्तमान में पशुओं के पीने के पानी की व्यवस्था जो टेंकरो से हो रही है, उसको ध्यान में रखते हुये पानी का होज एवं टंकी का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। पानी के व्यवस्था हेतु जलदाय विभाग से शीघ्र सम्पर्क कर समस्या का समाधान कराया जायेगा। निगम के उद्यानों के लिये खाद्य को जल्दी उठवा लिया जायेगा। निगम के वाहनो द्वारा शहर का डाला गया मलबा जो खाद्य में परिवर्तित है को निस्तारण के लिये निविदा जारी की गयी। निविदा खुलने पर उचित कार्यवाही की जायेगी।

6. सफाई व्यवस्था में दो सफाईकर्मी है, उन्ही से काम लिया जायेगा तथा तितरड़ी क्षैत्र में निवास करने वाले सेवानिवृत इच्छुक व्यक्ति संविदा पर गायों की सेवा के लिये आना चाहे तो उसे संविदा पर रखा जायेगा। इस संबंध में इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन महापौर महोदय को प्रस्तुत कर सकता है।

7. गौ-षाला की सुरक्षा हेतु सी.सी. कैमरे लगवाये जाने का प्रस्ताव पास हुआ है।

8. पशुओं के स्वास्थ्य के लिए पशु चिकित्सक को सप्ताह में दो बार निरीक्षण हेतु बुलाया जायेगा। यदि किसी कारणवष पशु मर जाता है तो उसका पोस्टामार्टम कराने के पश्चात् ही विधिवत् अन्तिम संस्कार किया जायेगा। मुख्य मार्ग से गौ-षाला तक जाने के लिये सड़क का जल्दी ही निर्माण कराया जायेगा।

9. गौ-षाला के आस-पास सुअरों को पालने वालो को नोटिस जारी कर नही हटाने पर कानुनी कार्यवाही की जायेगी।

10. प्रकाष व्यवस्था हेतु बायोगैस का उपयोग हो रहा है उसमें ओर लाईटें (बल्ब, ट्युबलाईट) बढ़ायी जायेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags