आज भारतीय आदिम जनजाती सेवक संघ द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमे संघ की दो दिवसीय बैठक तथा सेवक संघ द्वारा पूरे भारत में आदिम जनजातियो के लिए विभिन्न कार्यो पर चर्चा हुई।
प्रेस वार्ता में संघ के बनवारीलाल गौड़ ने बताया कि पूरे भारत से इस बैठक में 27 राज्यों के 250 सदस्यों ने हिस्सा लिया है, गौड़ ने पत्रकारों को बताया कि भारतीय सेवक संघ ने आदिम जन-जातियों के सम्पूर्ण विकास व रोजगार के लिए आने वाली 12वी पंचवर्षीय योजना में सरकार को सुझाव दिए है। जानकारी में गौड़ ने बताया कि संस्था ने राजस्थान में जनजातियो के लिए 19 छात्रावास बनायें है जिनमे 850 विद्यार्थी रह रहे है।
गौड़ ने मौताणे जैसी कुप्रथा के लिए बताया कि इस सामाजिक कुरीति को मिटाने में बहुत समय लगेगा, वार्ता में बताया कि संस्था जनसहयोग की सहायता से मिली राशी से ही आदिवासियों के विकास के कार्य कर रही है।