जीआईएस मेपिंग की विस्तृत चर्चा पर हुई बैठक


जीआईएस मेपिंग की विस्तृत चर्चा पर हुई बैठक

विरासत संरक्षण के अन्तर्गत जीआईएस मेपिंग द्वारा उदयपुर शहर में स्थित विरासत मूल्यों के भवनों की सूचना तंत्र विकसित करने के कार्य का कार्यादेश दिया गया था। मैसर्स धरोहर, सिविल लाईन, जयपुर द्वारा तैयार की गई सूची पर विस्तृत चर्चा हेतु बुधवार को नगर निगम में महापौर रजनी डांगी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

 

जीआईएस मेपिंग की विस्तृत चर्चा पर हुई बैठक

विरासत संरक्षण के अन्तर्गत जीआईएस मेपिंग द्वारा उदयपुर शहर में स्थित विरासत मूल्यों के भवनों की सूचना तंत्र विकसित करने के कार्य का कार्यादेश दिया गया था। मैसर्स धरोहर, सिविल लाईन, जयपुर द्वारा तैयार की गई सूची पर विस्तृत चर्चा हेतु बुधवार को नगर निगम में महापौर रजनी डांगी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में शहर के प्रबुद्ध नागरिकगण, इतिहासविद् आदि उपस्थित हुए जिसमें मंयक गुप्ता, एमएफसीएफ सिटी पैलेस, डॉ. शिखा जैन, ट्रस्टी आईएचसीएनएफ, अरविन्द माथुर प्रोजेक्ट इं. राजस्थान हा.बो.उदयपुर, चिन्मय दिक्षित, कृष्णा टयूर टावेल्स, एस.के.वर्मा इन्टेक, डॉ. ओ.एस.राठौड इन्टेक, डॉ. पी. एस. राणावत इन्टेक, अधीशाषी अभियन्ता नीरज माथुर, सहायक अभियन्ता मनीष अरोडा, कनिष्ट अभियन्ता प्रवीण बंसल आदि उपस्थित थे।

महापौर ने बताया कि नगर निगम द्वारा विरासत सम्पत्तियों के संरक्षण हेतु जीआईएस मेपिंग द्वारा उदयपुर शहर में स्थित विरासत मूल्यों के भवनों की सूचना तंत्र विकसित करने के कार्य के तहत तैयार की गई सूची का प्रस्तुतिकरण किया गया ।

महापौर ने बैठक में प्राप्त सुझावों की जानकारी देते हुए बताया कि फोरेस्ट में शिकार की ओदियों को भी विरासत संरक्षण में जोड़ा जाए, साथ ही जो स्कूल, संग्रहालय, पुलिस चौकियां इत्यादि जो विरासत भवनों में चल रहे हैं उन्हें भी विरासत संरक्षण के तहत जोड़ते हुए उनके कार्यों को सम्मिलित किया जाए। जल के उपर सांझी बनाने की शैली से अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया जाए और इसे भी विरासत के तहत लिया जाए।

महापौर ने जानकारी देते हुए कहा कि निगम द्वारा समितियों का गठन किया जाना है उसके तहत भी विरासत संरक्षण समिति का अलग से गठन किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags