रीको से सम्बन्धित मुद्दो पर बैठक का आयोजन
‘‘मादड़ी इण्डस्ट्रीयल एरिया उदयपुर का सबसे पुराना औद्योगिक क्षेत्र है। वर्ष 1971 में स्थापित मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र की सड़को, नालियों एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं की हालत खस्ता है। जिस तरह पुराना मकान जर्जर हो जाने पर उसे तोड़ कर नया निर्माण कराना पड़ता है उसी तर्ज पर रूटीन रिपेयर एवं मेन्टेनेन्स के स्थान पर इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट हेतु बड़ा प्रोजेक्ट तैयार कर रीको मुख्यालय से बजट मंजूर करवाया जाना चाहिये।’’
‘‘मादड़ी इण्डस्ट्रीयल एरिया उदयपुर का सबसे पुराना औद्योगिक क्षेत्र है। वर्ष 1971 में स्थापित मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र की सड़को, नालियों एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं की हालत खस्ता है। जिस तरह पुराना मकान जर्जर हो जाने पर उसे तोड़ कर नया निर्माण कराना पड़ता है उसी तर्ज पर रूटीन रिपेयर एवं मेन्टेनेन्स के स्थान पर इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट हेतु बड़ा प्रोजेक्ट तैयार कर रीको मुख्यालय से बजट मंजूर करवाया जाना चाहिये।’’ उपरोक्त सुझाव यूसीसीआई की ओर से रीको के उच्चाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दिये गये। उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा यूसीसीआई भवन के सभागार में औद्योगिक क्षेत्रों की आधारभूत सुविधाओं से सम्बन्धित समस्याओं पर एक परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन किया गया। रीको के जयपुर मुख्यालय के अतिरिक्त महाप्रबंधक श्री राजेन्द्र सिंह इस बैठक में मुख्य अतिथि थे। रीको के स्थानीय कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी श्री अजय पण्ड्या एवं रीको के अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे। यूसीसीआई द्वारा दिये गये सुझावो पर चर्चा के उपरान्त श्री राजेन्द्र सिंह द्वारा निम्नानुसार निर्देश जारी किये गये: 1 रिपेयर मेन्टेनेन्स से सम्बन्धित शिकायत दर्ज करने हेतु रीको तथा यूसीसीआई में एक अलग रजिस्टर रखा जायेगा। 2 औद्योगिक क्षेत्र के सभी उद्यमियों को एसएमएस के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने हेतु मोबाईल नं. सरक्यूलेट किये जाये। 3 ई-मेल के माध्यम से शिकायत प्राप्त करने हेतु अलग ई-मेल आईडी भी सभी उद्यमियों को जारी की जायेगी। 4 रिपेयर मेन्टेनेन्स का कार्य करने वाले ठेकेदार के नम्बर भी सरक्यूलेट किये जाये। 5 सभी स्ट्रीट लाईटों के खंभो पर रीको द्वारा पोल नं. लिखवाये जायेंगे जिससे बन्द लाईट की शिकायत दर्ज कराने में शिकायत कर्ता को आसानी हो सके। 6 रिपेयर मेन्टेनेन्स का कार्य करने वाले ठेकेदार को रीको द्वारा पेमेन्ट यूसीसीआई अथवा सम्बन्धित औद्योगिक क्षेत्र की एसोसिएशन द्वारा सत्यापन के उपरान्त ही जारी किया जायेगा। 7 रीको द्वारा रख रखाव सम्बन्धी कार्यो की प्राथमिकताएं यूसीसीआई के माध्यम से सुझाव आमंत्रित कर तय की जायेगी। 8 वर्षा ऋतु के समय सड़को पर पानी भरने की समस्या के निराकरण के लिये जल निकासी सुविधा को पुख्ता बनाने के लिये रीको द्वारा विशेष बजट जारी किया जायेगा। 9 रोड़ रिपेयरिंग के लिये ठेकेदार द्वारा एन्टी स्टेपिंग एजेन्ट काम में लिया जाना रीको द्वारा अनिवार्य किया जायेगा। 10 औद्योगिक क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिये सम्बन्धित ठेकेदार को मृत पौधो को नये पौधे लगाकर रिपलेस करना अनिवार्य किया जायेगा। परिचर्चात्मक बैठक के आरंभ में अध्यक्ष श्री वी.पी. राठी ने सभी का स्वागत किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विकास एवं रख-रखाव से सम्बन्धित सुझाव रखे। श्री हंसराज चौधरी ने उदयपुर के शहरी क्षेत्र को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के साथ ही उदयपुर के औद्योगिक क्षेत्रों को भी स्मार्ट इण्डस्ट्रीयल एरिया बनाये जाने का सुझाव रखा श्री चौधरी ने रोड़ रिपेयरिंग, स्ट्रीट लाईट, नालियों की साफ सफाई आदि जैसे कार्यो के लिये रीको मुख्यालय के अधिकारियों के स्थान पर स्थानीय अधिकारियों द्वारा निपटाये जाने की वकालत की। बैठक में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में उद्यमियों एवं व्यवसायियों ने भाग लिया। संचालन मानद महासचिव श्री जतिन नागौरी ने किया। मानद कोषाध्यक्ष श्री अंशुल मोगरा ने सभी को आभार ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal