दशहरा दीपावली मेले में प्रकाश व्यवस्था पर बैठक


दशहरा दीपावली मेले में प्रकाश व्यवस्था पर बैठक

नगर निगम प्रकाश व्यवस्था समिति की बैठक शुक्रवार को समिति अध्यक्ष महेश त्रिवेदी की अध्यक्षता में निगम सभाकक्ष में सम्पन्न हुई । समिति अध्यक्ष महेश त्रिवेदी ने बताया कि बैठक में निम्न प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिये गये समिति अध्यक्ष महेश त्रिवेदी ने बताया कि दशहरा दीपावली मेले का मुख्य आर्कषण विधुत सज्जा का […]

 

दशहरा दीपावली मेले में प्रकाश व्यवस्था पर बैठक

नगर निगम प्रकाश व्यवस्था समिति की बैठक शुक्रवार को समिति अध्यक्ष महेश त्रिवेदी की अध्यक्षता में निगम सभाकक्ष में सम्पन्न हुई । समिति अध्यक्ष महेश त्रिवेदी ने बताया कि बैठक में निम्न प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिये गये समिति अध्यक्ष महेश त्रिवेदी ने बताया कि दशहरा दीपावली मेले का मुख्य आर्कषण विधुत सज्जा का होगा जिसमें रंग-बिरंगी रोशनी एल.ई.डी.लाईट जो भारत में निर्मित है से भवन एवं पार्क में सजावट कि जायेगी । साथ ही विधत खर्च की राशी में कमी लाने का प्रयास भी किया जायेगा । खराब विधुत सामग्री की निलामी के प्रस्ताव का अनुमोदन सर्व सम्मति से किया गया ।  शहर में एल.ई.डी. लाईटे लगाने के पश्चात उतारी गई लाईटों की निलामी का निर्णय लिया गया जिससे निगम को लगभग 50 लाख रू0 की आय होने की संभावना है । कच्ची बस्ती में प्रकाश व्यवस्था पर चर्चा कि गई एवं शहर कि कच्ची बस्तियों का सर्वे कर रोशनी व्यवस्था कराने का निर्णय लिया गया ।

शहर के सौन्दर्यकरण की दृष्टि से उक्त मार्गाे पर एच.टी./एल.टी.लाईनों को अण्डरग्राउण्ड किया जाने का निर्णय लिया गया । जिससे सड़क चौड़ी और सुन्दर दिखेगी ।शहर मे एल.ई.डी.लाइटे लगने के पश्चात नये मीटर पेनल लगाने पर चर्चा के पश्चात मीटर पेनल पर मेवाड़ी आर्ट कराकर लगाने का निर्णय लिया गया ।

स्वर्ण जयन्ती पार्क, गोर्वधन कुण्ड गोवर्धन विलास, शिवम् पार्क माछला मगरा में नये फाउण्टेन लगाने, उक्त पार्काे के साथ ही पिछोला में भी फाउण्टेन लगाने का निर्णय लिया गया । गोवर्धन सागर रिंग रोड़ पर अमृत योजना में ओरनामेंटल पोल लगाकर फतहसागर की पाल की तरह विकसित किया जायेगा ।  नगर निगम के पार्काे में केबलिंग कार्य कराये जाने के अन्तर्गत पार्काे में हेंगिग केबल को हटाकर सुव्यवस्थित किये जाने का निर्णय लिया गया । दूधतलाई एवं एकलव्य पार्क में आवश्यकतानुसार एल.ई.डी.लाईटे लगायी जाकर नया लुक दिया जायेगा ।  झीलों में निर्माणा शाखा द्वारा सीवरेज चेम्बरांे पर बनाई गई छतरियों में आर्कषण की दृष्टि से सोलर लाईटे लगाकर हाइलाईट किया जायेगा ।

बैठक में समिति सदस्य राधा सालवी, राशिद खान, प्रवीण मारवाड़ी, सुरेश सिंह यादव , नजमा मेवाफरोश एवं पंकज भण्डारी एवं निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग व निगम के अधिशाषी अभियन्ता विधुत रामेश्वर शर्मा, विधुत निरीक्षक हरकलाल माली, कनिष्ट अभियन्ता रविन्द्र सैनी, लखन बैरवा ,सोनाक्षी सांखला एवं एल.ई.डी.कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags