शांतिपूर्ण छात्रासंघ चुनावों को लेकर बैठक
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने कहा कि आसन्न छात्रासंघ चुनावों में तय कानून का किसी भी तरह से उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, कहीं भी अनधिकृत पोस्टर, बेनर्स, प्रचार-सामग्री, प्रचार वाहन अथवा छात्रों को प्रलोभन जैसी गतिविधियां नजर आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता रद्द की जा जायेगी।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने कहा कि आसन्न छात्रासंघ चुनावों में तय कानून का किसी भी तरह से उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, कहीं भी अनधिकृत पोस्टर, बेनर्स, प्रचार-सामग्री, प्रचार वाहन अथवा छात्रों को प्रलोभन जैसी गतिविधियां नजर आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता रद्द की जा जायेगी।
वे मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में छात्रासंघ चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर आयोजित बैठक की अघ्यक्षता कर रहे थे।
जिला कलक्टर ने कहा कि छात्रासंघ चुनावों के लिए लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप ही चुनाव प्रक्रिया सम्पादित हो। तय नियमों की शब्दशः पालना की जाये। उन्होंने महाविद्यालय प्राचार्यों से कहा कि वे अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित कर लिंगदोह कमेटी के प्रावधानों की पूर्ण जानकारी देते हुए उन्हें पालना कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जहॉ उल्लंघन हो संबंधित को तत्काल नोटिस जारी हो साथ ही इसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी अविलम्ब दी जाए। वे किसी भी दोषी के विरूद्ध कार्रवाई करने में हिचकें नहीं।
उन्होंने पुलिस महकमे को छात्रा संगठनों की गतिविधियों पर पूरी तरह नजर रखने और नियमों के उल्लंघन के दोषियों के विरूद्ध निष्पक्ष होकर कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि जहॉ आवश्यक हो दोषियों को गिरफ्तार भी किया जाए।
बैठक में जिला कलक्टर को महाविद्यालय प्राचार्यों ने उनकी संस्थाओं में अब तक की व्यवस्थाओं एवं की गई कार्रवाई से अवगत कराया। कलक्टर ने पुलिस अधिकारियों एवं छात्रा संगठन पदाधिकारियों से भी शांतिपूर्ण चुनाव व्यवस्थाओं को लेकर फीड बेक लिया।
अति. जिला पुलिस अधीक्षक रेवतदान ने बताया कि पुलिस कानून की पालना के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध और चौकस होकर कार्य करेगी। कॉलेज प्रशासन भी हर गतिविधि पर नजर रखते हुए पुलिस को सूचना दंे ताकि पूर्ण समन्वय के साथ शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पादित करायी जा सके।
बैठक में अति. जिला कलक्टर (प्रशासन) मनवीर सिंह अत्राी, अति. कलक्टर (शहर) मो.यासीन पठान, मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ.आर.पी.शर्मा, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एस.एन.लाठी, जिला रसद अधिकारी एन.के.कोठारी, नगर विकास प्रन्यास के भूमि अवाप्ति अधिकारी लालसिंह देवड़ा, सभी शहर के पुलिस वृताधिकारी, महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्रशासनिक अधिकारी एवं थानाधिकारी भी मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal