
महाराणा प्रताप की 473 वी जंयति की तैयारियों को लेकर शनिवार को नगर निगम सभागार मे बैठक रखी गई, जिसमें शहर के विभिन्न संगठनो, संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित कई लोग शामिल हुये। बैठक के दौरान जयन्ति को लेकर महाराणा प्रताप सेना द्वारा स्टीकर का भी विमोचन किया गया। मेवाड क्षत्रिय महासभा की ओर होने वाले इस कार्यक्रम मे कई संगठन भाग लेकर अपना योगदान देंगे। शोभायात्रा के दौरान चेटक सर्कल स्थित प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प भेंट किये जाएँगे। बैठक में आगामी महाराणा प्रताप की जयंती पर किये जाने वाले कार्यक्रमों व शोभायात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम संयोजक प्रेमसिंह शक्तावत ने बताया कि आगामी 11 जुन को नगर निगम और क्षत्रिय महासभा के द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा को उदयपुर विचार मंच, औकारेश्वर व्यायामशाला, प्रताप सेना, सिख समाज, बजंरग सेना मेवाड, नारायण सेवा संस्थान, सिंधी समाज, सेन समाज, भारतीय मजदुर महासंघ, बार एसोएशियन,भारतीय जनता मजदुर महासंघ सहित कई सगंठन सहयोग करेगे।
मोती मगरी स्थित प्रताप स्मारक पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम के बाद प्रताप की शोभायात्रा चेटक, हाथपोल देहलीगेट होते हुए नगर निगम परिसर में पहुंचेगी जिसके बाद नगर निगम परिसर मे मुख्य सभा आयोजित की जायेगी। शोभायात्रा का कई सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनो के द्वारा स्वागत किया जाएगा।