आयड नदी संरक्षण को लेकर बैठक
उदयपुर की आयड नदी के संरक्षण, सौन्दर्यीकरण एवं प्रदूषण रहित रखने को लेकर जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर विचार-विमर्श हुआ। जिला कलक्टर ने वेपकॉस कन्सल्टेंसी के प्रजेन्टेशन के बाद गठित संयुक्त तकनीकी कमेटी के मार्फत आमंत्रित उपयोगी सुझावों के आधार पर अंतिम डीपीआर बनाने के निर्देश दिए।
उदयपुर की आयड नदी के संरक्षण, सौन्दर्यीकरण एवं प्रदूषण रहित रखने को लेकर जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर विचार-विमर्श हुआ। जिला कलक्टर ने वेपकॉस कन्सल्टेंसी के प्रजेन्टेशन के बाद गठित संयुक्त तकनीकी कमेटी के मार्फत आमंत्रित उपयोगी सुझावों के आधार पर अंतिम डीपीआर बनाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि आयड उदयपुर की धरोहर है इससे संबंधित सभी तकनिकी पहलुओं पर गंभीरता से अध्ययन कर इसके सौन्दर्यीकरण एवं संरक्षण की महत्ती परियोजना को मूर्त रूप देने की आवश्यकता हैं। आयड नदी संरक्षण चूँकि कई विभागों से जुडा अहम् मुद्दा है ऐसे में सभी महत्वपूर्ण विभागों के तकनिकी अधिकारियों की सलाह लेकर इसकी डीपीआर को अंजाम दिया जाना होगा।
उन्होंने परियोजनान्तर्गत प्रवाह क्षेत्र में गंदा पानी रोकने, प्रदूषण रहित रखने के मद्देनजर पार्क, सडक एवं पुलों का निर्माण, स्वच्छ जल की उपलब्धता आदि पहलुओं के व्यावहारिक अध्ययन की जरूरत बतायी।
बैठक में ‘वेपकॉस कन्सल्टेंसी’ की ओर से आयड संरक्षण पर तैयार तकनिकी रिपोर्ट में भावी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। छब्बीस किलोमीटर क्षेत्र हेतु तैयार रिपोर्ट में विभिन्न सुझावों के साथ ही व्यय आंकलन को भी शामिल किया गया है। तीन जोन में विभाजित इस रिपोर्ट को और व्यावहारिक बनाने के मद्देनजर जिला कलक्टर ने एक तकनीकी समिति गठित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार गठित इस कमेटी में नगर विकास प्रन्यास के अधीक्षण अभियंता अनिल नेपालिया, अधिशाषी अभियंता मुकेश जॉनी, संजय शर्मा, जल संसाधन के अधीक्षण अभियंता अशोक बाबेल, नगर निगम के अधिशाषी अभियंता मुकेश पुजारी, एनएलसीपी के वरिष्ठ प्रतिनिधि बी.एल.कोठारी आदि शामिल किए गए हैं। यह समिति परियोजना के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन कर अपने सुझावों से नियमित तौर पर जिला कलक्टर को अवगत करायेगी।
बैठक में नगर निगम की महापौर रजनी डांगी, नगर विकास प्रन्यास के सचिव डॉ.आर.पी.शर्मा, उद्योगपति कोमल कोठारी, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता के.एस.सिसोदिया, नगर विकास प्रन्यास के भूमि अवाप्ति अधिकारी लालसिंह देवडा, पर्यटन उपनिदेशक सुमीता सरोच, निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अशोक शर्मा सहित वेपकॉस के प्रतिनिधिगण एवं अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal