उदयपुर में फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी को लेकर शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक
फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने एवं अभद्र टिप्पणी करने पर उदयपुर शहर के अम्बामाता थानाक्षेत्र में बिगडी शांति और कानून व्यवस्था पुन: स्थापित करने के लिये शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट और जिला पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। जिला मजिस्ट्रेट विकास एस. भाले ने बैठक में शांति समिति […]
फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने एवं अभद्र टिप्पणी करने पर उदयपुर शहर के अम्बामाता थानाक्षेत्र में बिगडी शांति और कानून व्यवस्था पुन: स्थापित करने के लिये शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट और जिला पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।
जिला मजिस्ट्रेट विकास एस. भाले ने बैठक में शांति समिति के सभी सदस्यों से कहा कि समाज में अपराध करने वाले कुछ प्रतिशत लोग ही होते है लेकिन उनके द्वारा किये जाने वाले अपराध से कई लोगों को परेशान होना पडता है । उन्होंने समिति सदस्यों से कहा कि यह शहर उनका है और उन्हें यहीं रहना है इसलिये वे लोंगों में आपसी भाईचारे का माहौल पैदा करें और शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं को भडकाने और शहर में शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कडी कार्यवाही की, जिससे शनिवार को अंबामाता थाना क्षेत्र में बिगडी स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावना को भडकाने वाले अपराधियों के खिलाफ साइबर क्राईम एवं आईटी एक्ट के तहत आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
शांति व्यवस्था बिगाडने वालों के खिलाफ होगी कडी कार्यवाही
जिला पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद शर्मा ने बैठक में कहा कि शहर की शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में शांति समिति के सदस्यों की भी बडी भूमिका है। उन्होंने कहा कि साईबर क्राईम या किसी भी अपराधिक घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दें ताकि इस पर शिघ्र नियंत्रण पाया जा सके।
उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधिक घटना की सर्वप्रथम वास्तविकता की जांच करें इसके पश्चात ही कोई कदम उठाएं। उन्होंने समिति सदस्यों से कहा कि अपराधियों को पकडवाने एवं इन पर नियंत्रण में शांति समिति सदस्यों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना एक व्यक्ति द्वारा दी जाती है तो भी वही कार्यवाही होगी जो जुलूस के रूप में प्रदर्शन कर सेकडों लोगों द्वारा दी जाती है।
शांति समिति के सदस्यों के सुझाव पर उन्होंने कहा कि मल्लतलाई क्षेत्र सहित संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस चौकिया को प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने एवं अभद्र टिप्पणी करने वाले विकृत मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज कर कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभद्र टिप्पणी को हटाने की कार्यवाही की जाएगी जिसमें कुछ समय लगने की संभावना है।
समिति सदस्यों ने दिये महत्वपूर्ण सुझाव
बैठक में शहर में साईबर क्राईम एवं अन्य अपराधों पर काबु पाने एवं शांति एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिये उदयपुर शहर के सभी थाना क्षेत्रों के शांति समिति सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। पार्षद राजकुमारी मेनारिया, मोहम्मद अयुब ने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना या अपराध पर सर्व प्रथम समिति सदस्यों को सूचना दी जाए। गणेश डागलिया ने कहा कि हॉक को पुन: प्रारंभ किया जाए।
धारा 144 के प्रावधान रहेंगे लागू
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट मो. यासीन पठान ने बताया कि अंबामाता थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये शनिवार से लागू भारतीय दण्ड संहिता के तहत धारा 144 के विविध प्रावधान आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। शांति समिति की बैठक में उदयपुर शहर के सभी थानाधिकारियों सहित शांति समिति सदस्य एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal