अरावली में ‘‘मेगा जोब फेयर’’ का भव्य आयोजन
अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में आज दिनांक 08अप्रेल, 2017, शनिवार को मेगा जोब फेयर का आयोजन हुआ। इस रोजगार मेले के लिए विद्यार्थियों ने भारी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया। इस मेले हेतु उदयपुर संभाग की प्रतिष्ठित 10 कम्पनियों जैसे पायरोटेक ईलेक्ट्रोनिक्स यूनिट (उदयपुर), श्री सीमेंट, वाई.एम.पी.एल. (उदयपुर), आर्कगेट (उदयपुर), विजओर्बिट (उदयपुर), के पी सोल्यूशन (उदयपुर), पायरोटेक वर्क स्पेस व श्री राम जनरल इन्स्योरेंस आदि ने भाग लिया।
अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में आज दिनांक 08अप्रेल, 2017, शनिवार को मेगा जोब फेयर का आयोजन हुआ। इस रोजगार मेले के लिए विद्यार्थियों ने भारी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया। इस मेले हेतु उदयपुर संभाग की प्रतिष्ठित 10 कम्पनियों जैसे पायरोटेक ईलेक्ट्रोनिक्स यूनिट (उदयपुर), श्री सीमेंट, वाई.एम.पी.एल. (उदयपुर), आर्कगेट (उदयपुर), विजओर्बिट (उदयपुर), के पी सोल्यूशन (उदयपुर), पायरोटेक वर्क स्पेस व श्री राम जनरल इन्स्योरेंस आदि ने भाग लिया।
सर्वप्रथम संस्थान के निदेशक श्री डॉ. हेमन्त धाभाई ने आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस रोजगार मेले के लिए पायरोटेक ईलेक्ट्रोनिक्स यूनिट के मानव संसाधन अधिकारी श्री शेलेन्द्र कुमार, पायरोटेक ईलेक्ट्रोनिक्स यूनिट के मानव संसाधन अधिकारी श्री विष्णुराय व सुश्री शैली शर्मा, वाई.एम.पी.एल. (उदयपुर) के एच. आर. अधिकारी श्री राकेश चौधरी, श्री सीमेंट के मानव संसाधन अधिकारी श्री सूधाकर शर्मा एवं आर्कगेट के मानव संसाधन अधिकारी श्री आर भाटिया उपस्थित थे।
इस रोजगार मेले में बी. टेक, डिप्लोमा, बी.एस.सी., एम.सी.ए. व एम.बी.ए. उर्तीण विद्यार्थियों को विभिन्न पदो पर चयनित किया गया। यह आयोजन अरावली परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमें 811 विद्यार्थियों ने भाग लिया। संस्थाान के वित सचिव श्री अमित अग्रवाल के अनुसार अरावली संस्थान विगत कई वर्षो से विभिन्न जोब फेयर की मेजबानी कर रहा है जो कि एक उपलब्धि है तथा अरावली ग्रुप विद्यार्थियों व समाज के वेलफेयर के लिए ऐसी कई गतिविधिया आयोजित करता है व इसके लिए कटिबद् है।
अन्त में अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज के निदेशक डॉ. हेमन्त धाभाई ने इस रोजगार मेले के सफल आयोजन हेतु सभी अतिथियों एवं संस्थान के फेकल्टी मेम्बर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal