रोटरी मेला-2018 में उमड़े मेलार्थी
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा सौ फीट रोड़़ स्थित शुभकेसर गार्डन में आयोजित किये गये रोटरी मेला दोपहर 3 बजे प्रारम्भ हुआ और में शाम होते-होते मेलार्थी उमड़़ पड़े। मेले का उद्घाटन इन्दिरा इनफर्टीलिटी के नितिज मुर्डिया ने किया।
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा सौ फीट रोड़़ स्थित शुभकेसर गार्डन में आयोजित किये गये रोटरी मेला दोपहर 3 बजे प्रारम्भ हुआ और में शाम होते-होते मेलार्थी उमड़़ पड़े। मेले का उद्घाटन इन्दिरा इनफर्टीलिटी के नितिज मुर्डिया ने किया।
मेले में खान-पान एवं मनोरंजन की 40 स्टाॅलें लगायी गई। जिसका सभी ने रसास्वदन किया। मेले में दादा दादी-नाना नानी की कुल्फी,दही बड़ा,पानी पुरी,बच्चों के खेलने के लिये झूले लगाये गये। जिसका बच्चों ने भरपूर आनन्द उठाया।
मेले में आगामी अप्रेल माह में आयोजित किये जाने वाले आल टाईप ऑफ़ इंटीरियर्स फर्नीशिंग एक्सपो की जाकनारी दी गई। रोशन टीवीएस की ओर से स्टाॅल लगायी गई जिसमें कम्पनी के विभिन्न उत्पादों की जानकारी दी गई।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
क्लब के अध्यक्ष ओ.पी.सहलोत ने बताया कि मेले से सेवा कार्यो में उपयोग में ली जाने वाली राशि के लिये रखे गये एक रेफल टिकिट की जोरदार बिक्री हुई। जिस पर रात्रि 9 बजे अतिथियों ने ईनाम निकाल कर विजेताओ को हाथों हाथ पुरूस्कार दिये।
मेला चेयरमेन डाॅ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि इस रेफल टिकिट पर प्रथम पुरूस्कार स्वरूप कार, मोटरसाईकिल सहित विभिन्न प्रकार के आकर्षक ईनाम रखे गये। जिसके ड्रा उसी रात हजारों की संख्या में उपस्थित रहने वाली जनता में सामनें पारदर्शिता के साथ निकाले गये। मेले में सचिव राकेश माहेश्वरी, पूर्व प्रान्तपाल डाॅ. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी, रमेश चौधरी, गजेन्द्र जोधावत, महेन्द्र टाया, विनोद कुमट, डाॅ. निर्मल कुणावत, सुशील बांठिया सहित अनेक सदस्यों ने सहयोग किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal