पुलिस अधीक्षक को सौंपा भूमाफिया के खिलाफ ज्ञापन
भूमाफिया से मिल रही धमकियों व मामले में उचित न्याय पाने की आस को लेकर गारियावास निवासी पीडित जैन परिवार ने बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
भूमाफिया से मिल रही धमकियों व मामले में उचित न्याय पाने की आस को लेकर गारियावास निवासी पीडित जैन परिवार ने बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
पीडित परिवार के मुखिया कल्पेश कुमार जैन ने बताया गायरियावास स्थित आदर्शनगर में उनके द्वारा 2006 में कृषि भूखंड खरीदा था। भुखण्ड के सभी दस्तावेज के नामान्तरण के बाद जैन द्वारा बाउन्ड्रीवाल बनवाई गई थी।
जैन के अनुसार, एक माह पूर्व जैन ने मकान के निर्माण के लिए खुदाई का कार्य प्रारम्भ किया था, उसी दौरान अज्ञात लोगों ने आकर कार्य कर रहे मजदूरो पर पथराव कर कार्य को रूकवा दिया। कुछ दिनों के बाद पुनः काम चालू करने के बाद क्षेत्र के उमेश गुर्जर उर्फ पिन्टु गुर्जर ने अपने साथियों के साथ आकर पुनः कार्य रूकवा दिया एंव जैन को जान से मारने की धमकी देकर काम बंद करवा दिया।
मामले को लेकर पीडित परिवार के द्वारा 7 मई को हिरणमगरी थाने मे मामला दर्ज करवाया गया। थाने में मामले के दर्ज होने के बाद भी लगातार गुर्जर के द्वारा धमकियां दी जा रही हैं।
मामले को निपटाने के लिये 5 लाख रूपये या 500 वर्गफीट जमीन की मांग की जा रही है। जैन ने बताया कि आरोपी गुर्जर द्वारा स्वामित्व व खातेदारी की जमीन बताते हुये उसे जबरन हथियाना चाहता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal