geetanjali-udaipurtimes

पेडों के लिये शहीद पं ललिता दाधीच की हत्या के दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु ज्ञापन

गत दिनों जोधपुर के ग्राम हरियाढाणा मे हरे पेड काटने का विरोध करने पर जलाई गई शहीद ललिता दाधीच की आत्मा शांति के लिये विश्व ब्राह्मण संघटन उदयपुर द्वारा आज राजस्थान कृषि महाविद्यालय स्थित शिव मंदिर मे प्रात 7 से 10:30 तक गायत्री यज्ञ कर जिलाधीश महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्

 | 
पेडों के लिये शहीद पं ललिता दाधीच की हत्या के दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु ज्ञापन

गत दिनों जोधपुर के ग्राम हरियाढाणा मे हरे पेड काटने का विरोध करने पर जलाई गई शहीद ललिता दाधीच की आत्मा शांति के लिये विश्व ब्राह्मण संघटन उदयपुर द्वारा आज राजस्थान कृषि महाविद्यालय स्थित शिव मंदिर मे प्रात 7 से 10:30 तक गायत्री यज्ञ कर जिलाधीश महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाने की मांग की

संघटन के उदयपुर शहर अध्यक्ष पं प्रो विमल शर्मा ने बताया कि इस अमानवीय घटना पर समूचे ब्राह्मण समाज मे रोष व्याप्त है क्योकि अपराधी खुले घूम रहे है व पुलिस प्रसाशन इस प्रकरण को हल्का करने मे कोई कोर कसर नहीं छोड रही

ज्ञापन पर भगवान मेनारिया, हिम्मत लाल नागदा, नरेन्द्र पालीवाल, नटवर लाल शर्मा, विजय प्रकाश विप्लवी, जय किशन चौबे, दुर्गेश जी, विक्रम मेनारिया, ओम प्रकाश नंदवाना, सीपी जोशी, दीपांकर चक्रवर्ति, हरीश शर्मा, राकेश जोशी,सीमा पंचोली, पद्मा गौड, कुसुम शर्मा, ऋतु दुबे, मीरा शर्मा, मंजु जोशी, चंदा औदिच्य, अर्चना शर्मा, निशा पानेरी, निरुपमा शर्मा, सुशीला मेनारिया, इंदिरा राजपुरोहित, संध्या त्रिवेदी, चंद्रकांता मेनारिया आदि ने हस्ताक्षर किये एवं विमल शर्मा, जय किशन चौबे, ईंदर राणावत, मघेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, सोम शेखर व्यास, प्रदीप उपाध्याय, के बी शुक्ला ने यज्ञ किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal