उदयपुर। राजस्थान आदिवासी संघ व आदिवासी महासभा के पदाधिकारी ने आज मुख्य वन संरक्षण राजकुमार सिह उदयपुर, एडीएम सिटी ओपी बुनकर, सी डब्ल्यू सी मेम्बर रघुवीरसिंह मीणा को ज्ञाान देकर मांग की कि पशुओं द्वारा मनुष्यों पर हमला किये जाने पर प्रभावित हुए लोगों को मुआवजा राशि तत्काल दी जायें।
राजस्थान आदिवासी संघ प्रदेश अध्यक्ष भूपत सिंह भगोरा ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई कि जावरमाइन्स क्षेत्र में आये दिन पशु व मनुष्यों पर जानलेवा हमला करने से प्रभावित लोगों को मुआवजा राशि बढ़ाकर 4 लाख से 20 लाख करने व घायलो को तत्काल चिकित्सा सुविधा व आदमखोर पेंथर को तुरंत शूटआउट करने का आदेश व जानवर को मारने के आदेश प्रक्रिया सरल करने वन क्षेेत्र में बसे लोगो के घरों व गांवों की सीमा पर कंटीली तारबंदी व दीवार बनाई जाए। पकड़े गए जानवर को सरिस्का, रणथंभौर जैसे सुरक्षित वनों में भेजने वन क्षेत्र के आसपास बसे लोगों को हथियार बंद लाइसेंस दिये जायें।
इस अवसर पर आदिवासी महासभा महासचिव सोमेश्वर मीणा, राजस्थान आदिवासी संघ प्रदेश अध्यक्ष भूपत सिंह भगोरा, महासचिव देवीलाल कटारा, प्रदेश मीडिया प्रभारी फूल शंकर डामोर, नेवातल्लाई सरपंच किशन मीणा, सिंघटवाड़ा गौतमलाल मीणा, ओड़ा सरपंच दिनेश कुमार, जयसमंद प्रधान गंगा राम मीणा, धूलेश्वर क्लासुआ, आदिवासी महासभा उपाध्याय राकेश कुमार हिरात मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal