geetanjali-udaipurtimes

शिक्षकों को पोषाहर कार्य से मुक्त कराने के सन्दर्भ में ज्ञापन

राजस्थान पंचायती राज शिक्षक संघ की ओर से शिक्षकों को पोषाहार से मुक्त कराने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

 | 
शिक्षकों को पोषाहर कार्य से मुक्त कराने के सन्दर्भ में ज्ञापन

राजस्थान पंचायती राज शिक्षक संघ की ओर से शिक्षकों को पोषाहार से मुक्त कराने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शेरसिंह चैहान ने बताया कि वर्तमान में 1190 विद्यालयों में पोषाहार नांदी फाउंडेशन और 14 विद्यालयों में पोषाहार अन्नपूर्णा संस्था द्वारा एंव 3156 विद्यालयों में एम. एस.सी. द्वारा बनाया जा रहा है। इससे पूर्व उस समय के तत्कालीन जिला कलेक्टर ने इस कार्य को विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुयें नादी फाउण्डेंशन को दे दिया, परन्तु अब यह कार्य पुनः एस.एम.सी. को दिये जाने की तैयारी की जा रही है।

एस.एम.सी गुणवक्तापूर्वक शिक्षा के उद्देश्य को प्राप्त करने में बाधक हैं और साथ ही निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के अनुसार भी शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य से मुक्त रखने की बात कही गई है। अधिनियम के आधार पर ही शिक्षा को शिक्षा की गुण्वक्ता को बढाने और सम्रग मुल्यांकन पद्वति, शिक्षा सम्बलन, रीडिग कैम्पेन सहित कई प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे है।

ज्ञापन मे मांग की गई है कि इस कार्य को किसी भी स्वंयसेवी संस्था को सौंपकर गुणवतापूर्ण शिक्षा के उद्देश्य की पालना की जायें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal