विधायक के पुत्र खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर ज्ञापन
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने दुर्घटना में पीड़िता की कोई सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता के पति के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपते हुए कार्यवाही की मांग की।
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने दुर्घटना में पीड़िता की कोई सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता के पति के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपते हुए कार्यवाही की मांग की।
गौरतलब हैं कि पिछले दिनों 13 दिसम्बर को डबोक चौराहे पर नानीबाई पत्नी छगनलाल निवासी लक्ष्मीपुरा, बनेडा भीलवाडा को एक कार (एम.एच 12 डी.ई 7777) के चालक ने टक्कर मार दी थी। पीड़िता के पति ने कार चालक राजा चौधरी पुत्र प्रकाश चौधरी के खिलाफ डबोक थाने में मामला दर्ज करवाना चाहा परन्तु किसी ने उसकी सुनवाई नहीं की। टक्कर लगने से पीडिता को काफी चौटें आई, साथ ही पीडिता का 2 माह का गर्भ भी गिर गया।पीडिता के पति छगनलाल ने बताया कि दुर्घटना के समय से अब तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की, उसने बताया कि पुलिस ने मुकदमा भी 21 दिन बाद दर्ज किया था। पीडिता के पति ने बताया की आरोपी राजा चौधरी के पिता प्रकाश चौधरी बड़ी सादड़ी के विधायक होने के कारण उसकी अभी तक सुनवाई नही हुई है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री ने कहा कि उन्हों ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही मांग की हैं, शास्त्री का कहना हैं कि “भारत सविधान में विधायक का पुत्र हो या स्वम् विधायक, अपराध की सजा आरोपियों को मिलनी ही चाहिए”।
पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि मामले कि जाँच शुरू हो चुकी हैं टक्कर मरने वाली कार को जब्त कर लिया गया है, जिसपर विधायक और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लिखा हुआ है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal