रंगरेज समाज के बोर्ड के गठन को लेकर ज्ञापन दिया


रंगरेज समाज के बोर्ड के गठन को लेकर ज्ञापन दिया

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम सौंपा ज्ञापन 

 
rangrej samaj

उदयपुर। जमात खाना रंगरेज उदयपुर रंगरेज समाज की ओर से सदर मोइनुद्दीन डागर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम रंगरेज समाज बोर्ड के गठन हेतु ज्ञापन दिया।

इस मौके पर लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के संस्थापक डॉ खलील अगवानी, सहार चेरिटेबल फाउण्डेशन, सहायता ट्रस्ट और अब्बास कपासी के संयुक्त तत्वाधान में खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे सभी वर्गाे के 230 जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के किट वितरण किए गए।

डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि जल्दी ही आत्म निर्भर योजना को लागू किया जाएगा और 26 नवंबर 2023 को सर्व समाज, सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसके लिये रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है। प्रोजेक्ट मैनेजर अमरीन बानो ने बताया कि इस वक्त 160 छात्रा सिलाई, मेंहदी, बेसिक कंप्यूटर, ब्यूटी पार्लर,और कोचिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है , सोसायटी महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कार्य कर रही हैं जो हमारे वतन भारत की मुख्य धारा में मुख्य भूमिका निभा कर आत्म निर्भर बन सके।

इस अवसर पर हाजी मुबारक खान, रविंद्र पाल कप्पू, हाजी मोहम्मद शरीफ छिपा, डॉ इक़बाल सागर, हाजी अब्दुल लतीफ मंसूरी, हाजी अकील अगवानी, हाजी मुख्तियार वकील पालीवाला सचिव, अमरिन बानो, याकून अली, शानू खान, सुमेरा अगवानी, मोइनुद्दीन डायर, सलीम अगवानी, अनवर डायर, अशफाक खिलजी, एडवोकेट वसीम, तनवीर चिश्ती, रिजवाना बानो, तहज़ीब फातिमा, लवली पुरबिया, मुस्कान शमीम बानो स्टाफ और छात्रा मौजूद थे।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal