उदयपुर जिले में बढ़ते अपराधो को लेकर दिया ज्ञापन
उदयपुर शहर और आस पास के क्षेत्रो में बढ़ते अपराध में मद्देनज़र कांग्रेस ने जिला कलेक्टर और राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर अपराध की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने एवं कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने की मांग की है। दरअसल अभी हाल ही में विधानसभा की जानकारी के अनुसार उदयपुर जिला हत्याओं के मामले में चौथे स्थान पर आ गया है यह सोचनीय एवं चिंता का विषय है।
उदयपुर शहर और आस पास के क्षेत्रो में बढ़ते अपराध में मद्देनज़र कांग्रेस ने जिला कलेक्टर और राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर अपराध की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने एवं कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने की मांग की है। दरअसल अभी हाल ही में विधानसभा की जानकारी के अनुसार उदयपुर जिला हत्याओं के मामले में चौथे स्थान पर आ गया है यह सोचनीय एवं चिंता का विषय है।
झीलों की नगरी कहलाने वाला उदयपुर शांत एवं कम अपराध वाला जिला माना जाता है केंद्र सरकार द्धारा इसको स्मार्ट सिटी भी घोषित किया गया है। यहाँ ऊँची-ऊँची हरियाली युक्त पहाडिया एवं विभिन्न प्राकर्तिक एवं मानव निर्मित विश्व प्रसिद्ध झीले जो वर्ष भर पर्यटकों को न्योता देती है। परन्तु पिछले कुछ समय से सुन्दर शहर को बर्बाद एवं बदनाम करने के लिए अपराधियों की नजर पढ़ गयी है अपराध बढ़ते जा रहे है।
प्रदेश कांग्रेस के सदस्य दिनेश श्रीमाली ने कहा की उदयपुर में गृहमंत्री का गृह क्षेत्र होने के बावजूद इस प्रकार अपराध बढ़े तो आप सोच सकते है की जनता का क्या हाल होगा ? जिले में आये दिन चोरियां, अपहरण, लुट, नकबजनी, छेड़छाड़, बलात्कार, ह्त्या जैसी वारदाते हो रही है और पुलिस एवं प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठा है। ऐसी स्थिति में जनता का पुलिस प्रशासन एवं गृहमंत्री से भरोसा समाप्त होता जा रहा है। जनता में डर का माहौल है, अपराधी मस्त है और सांठगांठ कर बच निकलने में कामयाब हो रहे है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal