मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन
गत दिनों शहर के मल्लातलाई क्षेत्र में कॉलेज छात्रा की ओवरलोड ट्रेक्टर का पहिया फटने से उछले पत्थर के लगने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसी मामले को लेकर आज ओदिच्य समाज सहित कई संगठनों को ओर से जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया और मुआवजे के रूप में 50 लाख रूपए की मांग की गई।
The post
गत दिनों शहर के मल्लातलाई क्षेत्र में कॉलेज छात्रा की ओवरलोड ट्रेक्टर का पहिया फटने से उछले पत्थर के लगने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसी मामले को लेकर आज ओदिच्य समाज सहित कई संगठनों को ओर से जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया और मुआवजे के रूप में 50 लाख रूपए की मांग की गई।
ओदिच्य ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दिलिप जोशी ने कहा कि, पीड़िता के परिवार की सहायता करने के लिए प्रशासन ने आश्वासन दिया था, लेकिन अब प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जोशी ने चेतावनी देते हुए कहा कि, जल्द ही प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।
ज्ञापन में बताया गया है कि, कुछ दिनों पूर्व हरिदास जी की मगरी निवासी खुशबु पुजारी हिरणमगरी स्थित अपने कॉलेज जाने के लिए मल्लातलाई चौराहे पर बस का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान रोड पर जा रहे ओवरलोडिंग ट्रेक्टर का पहिया फट गया, जिसके कारण एक पत्थर उछल कर खुशबु के सिर में जा लगा; इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
ज्ञापन में परिवार को 50 लाख रूपये का मुआवजा देने और ओवरलोडिंग वाहनों पर रोक लगाने की मांग की गई है।
जवाबी कार्यवाही में जिला कलेक्टर आशुतोष पेडणेकर ने बताया कि पीड़ित परिवार से विभिन्न मुद्दों पर बात हुई है और इसी बाबत ओवरलोडेड वाहनों के मामले में एसपी को सक्त कार्यवाही के आदेश दिए गए है।
मृत लड़की की ऍफ़आईआर और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अब सामने आई है, इसके जरिए मुआवजे की कार्यवाही जल्द से जल्द करेंगे।
पीड़िता के परिवार के समर्थन में विप्र फाउंडेशन, राष्ट्रिय मजदूर कांग्रेस संघ, आईएनटीयूसी यंग वर्कर्स काउंसिल, सेंट्रल स्टूडेंट यूनियन आगे आईं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal