खेलकूद प्रतियोगिता में पुरूषों एवं युवाओं ने लिया बढ़चढ़ कर भाग


खेलकूद प्रतियोगिता में पुरूषों एवं युवाओं ने लिया बढ़चढ़ कर भाग

सेन समाज विकास संस्था द्वारा संत शिरोमणी सेन जी माहराज की 718 वीं जयन्ती के उपलक्ष में आयोजित किये जा रहे पांच दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृख्ंला के तीसरे दिन आज मास्टर कोलोनी स्थित सेन भवन में पुरूषों एवं युवाओं की विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें समजाजजनों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

 
खेलकूद प्रतियोगिता में पुरूषों एवं युवाओं ने लिया बढ़चढ़ कर भाग

सेन समाज विकास संस्था द्वारा संत शिरोमणी सेन जी माहराज की 718 वीं जयन्ती के उपलक्ष में आयोजित किये जा रहे पांच दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृख्ंला के तीसरे दिन आज मास्टर कोलोनी स्थित सेन भवन में पुरूषों एवं युवाओं की विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें समजाजजनों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र सेन ने बताया कि आशुभाषण प्रतियोगिता में बालकृष्ण वर्मा प्रथम, प्रदीप पंवार द्वितीय, श्यामलाल बारबर सीनियर तृतीय, म्यूजिकल रेस में राजेन्द्र सेन प्रथम, बसन्तीलाल सेन द्वितीय, ललित नारायण सेन तृतीय, वरिष्ठ नागरिक 100 मीटर दौड़, प्रदीप पंवार प्रथम, विरेनद्र शर्मा द्वितीय, चन्द्रप्रकाश सेन तृतीय, युवा वर्ग की 500 मीटर दौड़ में निखिल सेन प्रथम, विनीत द्वितीय रहे।

उन्होंने बताया कि यहीं पर समाज के प्रोफेशनल चित्रकारों द्वारा बनाई गई पेन्टिंग की प्रदर्शनी भी लगायी गई। जिसमें भगवानलाल सेन एवं छोटूलाल सेन द्वारा बनायी गई पेन्टिंग को सराहा गया। इसके निर्णायक राष्ट्रीय चित्रकार बसन्त कश्यप, प्रीशिका द्विवेदी एवं डाॅ. भंवरलाल सेन थे।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक वीरेन्द्र शर्मा, महामंत्री ओमप्रकाश बारबर, पन्नालाल सेन, के.एल.चौहान, सुन्दरलाल सेन, विमला सेन, ओमप्रकाश सेन आदि ने पूर्ण सहयोग दिया। राजेन्द्र सेन ने बताया कि गुरूवार को मास्टर कोलोनी सेन भवन में महिलाओं की प्रतियोगितायें आयोजित होगी। सेन समाज-खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेते समाजजन

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags